माइक्रोसॉफ्ट ने तेलंगाना सरकार की महिला उद्यमी केंद्र के साथ की साझेदारी


प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने तेलंगाना सरकार के महिला उद्यमी केंद्र के साथ साझेदारी की घोषणा की है। महिला उद्यमी केंद्र तेलंगाना सरकार की क्षेत्र की महिला उद्यमियों और प्रौद्योगिकीविदों को सशक्त करने की एक पहल है।

माइक्रोसॉफ्ट ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इस साझेदारी के तहत पूरा ध्यान डिजाइनिंग और सीखने की गतिविधियों को लागू करने पर दिया जाएगा तो महिलाओं को नवोन्मेषी बनने और लड़कियों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (स्टेम) क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

इस साझेदारी के तहत महिलाओं को विभिन्न प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में बेहतर नेटवर्किंग की समझ और अवसर देने के लिए मंच भी उपलब्ध कराया जाएगा।

यह साझेदारी महिला उद्यमी केंद्र से जुड़े समुदाय को माइक्रोसॉफ्ट गैरेज के बुनियादी ढांचे और अत्याधुनिक सुविधाओं का भी लाभ उठा सकती है।

माइक्रोसॉफ्ट गैरेज इंडिया की निदेशक रीना दयाल यादव ने कहा कि प्रौद्योगिकी के साथ हमारा जुड़ाव जिस तरह बढ़ रहा है। हमें मौजूदा समय से अधिक कुशल और योग्य प्रतिभा की जरूरत होगी। महिलाओं को सशक्त बनाना हिंदुस्तान की कौशल क्रांति के बदलाव का हिस्सा है।


(साभार- पीटीआई भाषा)
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'


Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं