बालाजी टेलीफिल्म्स के ऑनलाइन मनोरंजन सामग्री मंच ऑल्टबालाजी और जी समूह के जी5 ने साझेदारी में मौलिक मनोरंजन सामग्री बनाने के लिए समझौता किया है। यह सामग्री दोनों मंच पर उपलब्ध होगी।
बालाजी टेलीफिल्म्स ने सोमवार को शेयर बाजार को बताया कि दोनों ने मनोरंजन सामग्री (कंटेंट) साझा करने का समझौता किया है। इसी के साथ दोनों पक्ष मिलकर हिंदी में 60 से ज्यादा मौलिक मनोरंजन सामग्री तैयार करेंगे जो दोनों मंचों पर उसके उपयोक्ताओं के लिए उपलब्ध होंगी।
बयान के मुताबिक जी5 और ऑल्टबालाजी ने दुनियाभर में अपनी मनोरंजन सामग्री के बल पर धाक जमायी है। अब ऑनलाइन मनोरंजन सेवा प्रदान करने वाले दोनों घरेलू मंच साथ आए हैं। इससे उन्हें अपने उपयोक्ता आधार को बढ़ाने में मदद मिलेगी।
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
कोई टिप्पणी नहीं