प्रधान ने अमेरिकी ऊर्जा मंत्री से बातचीत की, तेल कीमतों में उतार-चढ़ाव के मुद्दे को उठाया


पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने सोमवार को अमेरिका के ऊर्जा मंत्री रिक पेरी के साथ ऊर्जा सुरक्षा बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की। टेलीफोन पर बातचीत में उन्होंने उपभोक्ता देशों पर कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव के प्रभाव पर चर्चा की।

बातचीत के बाद उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ऊर्जा सुरक्षा बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की। पिछले साल अप्रैल में शुरू भारत-इअमेरिका रणनीतिक ऊर्जा भागीदारी को मजबूत बनाने को लेकर भारत में गैस आधारित अर्थव्यवस्था विकसित करने तथा ऊर्जा तथा नवप्रवर्तन के क्षेत्र में संपर्क पर बातचीत हुई।’’ 

भारत ने बार-बार तेल उत्पादकों को आगाह किया है कि कच्चे तेल की ऊंची कीमत से वैश्विक आर्थिक वृद्धि प्रभावित हो रही है और उन्हें मूल्य को यथोचित स्तर पर लाने के लिये और कदम उठाने चाहिए।

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘कच्चे तेल के उतार-चढ़ाव तथा उसका भारतीय उपभोक्ता पर पड़ने वाले असर पर बातचीत हुई।’’ उन्होंने वैश्विक कीमतों में स्थिरता लाने के लिये अमेरिकी की महतवपूर्ण भूमिका को भी रेखांकित किया।

(साभार-पीटीआई भाषा)
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'


Plz Follow Me on: 

सामान खरीदने से पहले कीमत देखते हैं, फिर शेयर खरीदने से पहले भी कुछ देखिये

कोई टिप्पणी नहीं