मीडिया कंपनी एनडीटीवी ने बुधवार को कहा कि वह भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के 12 लाख रुपये के जुर्माना लगाने के आदेश के खिलाफ अपील दायर करेगी।
शेयर बाजारों को समय पर जानकारियां देने में असफल रहने के कारण एनडीटीवी पर सेबी ने यह जुर्माना लगाया है। हालांकि, एनडीटीवी का कहना है कि उसे अब तक सेबी के जुर्माने का आदेश नहीं मिला है।
कंपनी ने शेयर बाजार से कहा, ‘‘कंपनी उक्त आदेश के खिलाफ अपील करेगी, जब वह आदेश कंपनी को मिल जाएगा। कंपनी को मिली सलाह के मुताबिक अपील में इस आदेश को खारिज कर दिया जाएगा।’’
सेबी का यह आदेश एनडीटीवी द्वारा जानकारियां देने में कई चूक करने तथा शेयरों के अधिग्रहण एवं खरीद संबंधित नियमों के उल्लंघन के आरोपों की जांच के बाद आया है।
(साभार: पीटीआई भाषा)
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
कोई टिप्पणी नहीं