जेट एयरवेज के ‘ठप’ होने के बाद भारतीय बाजार में अवसर सिकुड़ रहे हैं : स्टार अलायंस


स्टार अलायंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जेफ्री गोह ने कहा है कि जेट एयरवेज का परिचालन ‘ठप’ होने के बाद भारतीय विमानन बाजार में अवसर कम हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत एक बड़ा विमानन बाजार है और एयर इंडिया हमारे सदस्यों को एक महत्वपूर्ण घरेलू नेटवर्क उपलब्ध कराती है लेकिन जेट का परिचालन ‘बंद’ होने की वजह से अवसर कम हुए हैं। 

स्टार अलायंस में 28 एयरलाइंस सदस्य हैं, जिनमें एयर इंडिया भी शामिल हैं। एयर इंडिया जुलाई, 2014 में समूह की सदस्य बनी। 

गोह ने कहा कि भारतीय उपमहाद्धीप में एयर इंडिया अलायंस के लिए काफी महत्वपूर्ण है। यह उसके सदस्यों को जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण घरेलू नेटवर्क उपलब्ध कराती है। 

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय बाजार काफी बड़ा बाजार है जो तेजी से बढ़ रहा है। यदि जेट एयरवेज के संदर्भ में देखा जाए तो भारतीय बाजार में चीजें तेजी से बदल रही हैं।’’ 

पूर्ण सेवा प्रदाता जेट एयरवेज ने अप्रैल में नकदी संकट की वजह से अपना परिचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। 


(साभार:पीटीआई भाषा )
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'


Plz Follow Me on: 

सामान खरीदने से पहले कीमत देखते हैं, फिर शेयर खरीदने से पहले भी कुछ देखिये

कोई टिप्पणी नहीं