चीन का बांग्लादेश-चीन-भारत-म्यांमा आर्थिक गलियारा परियोजना छोड़ने से इनकार


चीन ने सोमवार को इस बात से इनकार किया कि उसने बांग्लादेश-चीन-भारत-म्यांमा (बीसीआईएम) आर्थिक गलियारा को अपने अरबों डालर के क्षेत्र और सड़क पहल (बीआरआई) से हटा दिया है। 

ऐसी रिपोर्ट थी कि भारत और चीन के बीच चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा को लेकर मतभेद के कारण बीसीआईएम परियोजना में कम प्रगति को देखते हुए चीन ने बीआरआई से इसे हटा दिया है।

बीसीआईएम 2013 में शुरू बीआरआई का हिस्सा रहा है। अप्रैल में दूसरे क्षेत्र एवं सड़क मंच की बैठक दौरान 35 गलियारों की सूची में इसका नाम नहीं था।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘बीसीआईएम को नहीं छोड़ा गया है। यह इस पहल का हिस्सा बना हुआ है।’’ 

(साभार-पीटीआई भाषा)
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'


Plz Follow Me on: 

सामान खरीदने से पहले कीमत देखते हैं, फिर शेयर खरीदने से पहले भी कुछ देखिये

कोई टिप्पणी नहीं