Bandhan बैंक से माइक्रो लोन लेना बहुत सस्ता हो गया है

बंधन बैंक ने माइक्रो लोन पर ब्याज दरों में 0.70 प्रतिशत की कटौती करते हुए सालाना 17.95 प्रतिशत कर दिया है। नई दरें मंगलवार यानी आज से लागू हो गईं। 

पिछले चार सालों में जब से बंधन ने बैंक के तौर पर अपना ऑपरेशन शुरू किया है तब से माइक्रो लोन पर ब्याज दरों में अब 4.45 प्रतिशत यानी 445 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है। बैंक का मानना है कि लोन सस्ते होने से ज्यादा से ज्यादा सस्ता लोन लेकर अपने और अपने परिवार के लिए जीवनयापन का टिकाऊ उपाय कर सकेंगे। 

बंधन बैंक की देशभर में 998 शाखाएं और 481 एटीएम हैं। इस साल 31 मार्च तक बैंक से 44,776 करोड़ का लोन लिया गया था जबकि 43,232 करोड़ जमाराशि थी। 


(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'


Plz Follow Me on: 

सामान खरीदने से पहले कीमत देखते हैं, फिर शेयर खरीदने से पहले भी कुछ देखिये

1 टिप्पणी