अप्रैल-सितंबर छमाही में विनिर्माण, आधारभूत ढांचा, इंजीनियरिंग उद्योग में 58,200 रोजगार की संभावना


चालू वित्तवर्ष की पहली छमाही अप्रैल-सितंबर के दौरान विनिर्माण, इंजीनियरिंग और बुनियादी ढांचा क्षेत्र में 58,200 नयी नौकरियों के सृजित होने की संभावना है। सोमवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट में यह कहा गया है।

वित्तवर्ष 2019-20 की अप्रैल-सितंबर छमाही में रोजगार की संभावनाओं के बारे में कर्मचारी भर्ती सेवा कंपनी टीमलीज सर्विसेज की रपट 'एम्पलायमेंट आउटलुक' अनुसार, इन उद्योगों के शुद्ध रोजगार में दो प्रतिशत की वृद्धि होगी।

टीमलीज सर्विसेज के इंजीनियरिंग, विनिर्माण और बुनियादी ढांचा क्षेत्र के प्रमुख, सुदीप सेन ने रिपोर्ट के हवाले से बताया, ‘‘वर्ष 2018-19 के दूसरे उत्तरार्द्ध में 6.42 करोड़ लोगों को रोजगार दिया । इलेक्ट्रॉनिक सामानों के विनिर्माण के क्षेत्र में 2025 तक 26 लाख करोड़ रुपये तक का नया निवेश होने की उम्मीद है, जिससे इस क्षेत्र में रोजगार में वृद्धि होने की संभावना है।’’ इसके अलावा, उन्होंने कहा कि विनिर्माण उद्योगों का आधुनिकीकरण और विनिर्माण में औद्योगिक इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईआईओटी) की शुरूआत से यह क्षेत्र 2022 तक देश के सकल घरेलू उत्पाद में न केवल लगभग 25 प्रतिशत योगदान करने वाला क्षेत्र होगा, बल्कि रोजगार सृजन की दिशा में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा।

उन्होंने कहा कि विनिर्माण, इंजीनियरिंग और बुनियादी ढांचा उद्योग भी अप्रैल-सितंबर 2019-20 के बीच नौकरियों में 8.02 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करेंगे।

यह रिपोर्ट 19 क्षेत्रों और 14 भौगोलिक क्षेत्रों में भारत में 775 उद्यमों और दुनिया भर में 85 कंपनियों के सर्वेक्षण के आधार पर तैयार की गई है।


(साभार: पीटीआई भाषा)

(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'


Plz Follow Me on: 

सामान खरीदने से पहले कीमत देखते हैं, फिर शेयर खरीदने से पहले भी कुछ देखिये

कोई टिप्पणी नहीं