शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 554 अंक फिसला, निफ्टी 11,845 के नीचे निपटा, RBI ने प्रमुख दरों में कटौती की

भारतीय शेयर बाजार आज रिजर्व बैंक द्वारा प्रमुख दरों में चौथाई प्रतिशत की कटौती के बावजूद भारी गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 553.82 अंक फिसला, जबकि निफ्टी 11,843.75 के स्तर  पर निपटा। 

रिजर्व बैंक ने प्रमुख दरों में चौथाई प्रतिशत की कटौती करते हुए रेपो रेट को 6 प्रतिशत से 5.75 प्रतिशत और रिवर्स रेपो रेट को 5.75 प्रतिशत से घटाकर 5.50 प्रतिशत कर दिया। रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2019-20 के ग्रोथ अनुमान में कमी करते हुए इसे 7.2 प्रतिशत सालाना से 7 प्रतिशत कर दिया।  उधर, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से चीन के 300 बिलियन डॉलर के सामान पर आयात शुल्क बढ़ाने की चेतावनी दी है। 

भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बढ़ने वाले पांच शेयर रहे Indiabulls Real Estate, Vakrangee, Lux Industries, Heritage Food  और HSCL जबकि सबसे ज्यादा गिरने वाले पांच शेयर रहे DHFL, Reliance Infra, GAIL, PC Jeweller और Edelweiss। 
>भारतीय शेयर बाजार का हाल :
>एशियाई शेयर बाजार का हाल :

(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'


Plz Follow Me on: 

सामान खरीदने से पहले कीमत देखते हैं, फिर शेयर खरीदने से पहले भी कुछ देखिये

कोई टिप्पणी नहीं