भारतीय बाजारों के साथ ही कुछ दूसरे एशियाई बाजारों ने फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले गिरावट दर्ज की। सेंसेक्स जहां 491.28 अंक फिसलकर निपटा, वहीं निफ्टी 11,672.15 पर बंद हुआ। बाजार की नजर 18,19 जून को अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की होने वाली बैठक पर है। जानकार ब्याज दर में कटौती का अनुमान जता रहे हैं।
भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बढ़ने वाले 5 शेयर रहे Apollo Tyre, Orient Cement, UCO Bank, Hexaware और Centrum Capital, वहीं सबसे ज्यादा गिरने वाले पांच शेयर रहे Jet Airways, PC Jeweller, Vakrangee, Cox & Kings और JP Asso. ।
>जानकारों की नजर में भारतीय बाजार के धराशायी होने की पांच वजह:
-भारत-अमेरिका के बीच बढ़ता कारोबारी तनाव
-18-19 जून को फेडरल रिजर्व की होने वाली बैठक
-FII निवेश में धीमापन
-कच्चे तेल की बढ़ती कीमत
-मेटल और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली
>भारतीय बाजारों का हाल:
>एशियाई बाजारों का हाल:
कोई टिप्पणी नहीं