अमेरिकी और यूरोपीय शेयर बाजार शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मैक्सिको के सामानों पर भारी आयात शुल्क लगाने की चेतावनी के बाद गिरकर बंद हुए। चीन के साथ अमेरिका का जारी ट्रेड वॉर, ग्लोबल इकोनॉमी में मंदी के संकेत के बीच मैक्सिको के खिलाफ ट्रंप की चेतावनी से निवेशकों में डर का माहौल समा गया जिसकी वजह से बाजार में बिकवाली बढ़ी।
ट्रंप ने 10 जून से सभी मैक्सिको सामान पर 5 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने की चेतावनी दी है।
ट्रंप ने 10 जून से सभी मैक्सिको सामान पर 5 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने की चेतावनी दी है।
डाओ जोंस 354.84 अंक फिसलकर 24815.04 पर, एस एंड पी पांच सौ 36.80 अंक गिरकर 2752.06 पर और नैस्डेक 114.57 अंक लुढ़ककर 7453.15 पर बंद हुआ।
वहीं यूरोपीय शेयर बाजार की बात करें, तो जर्मनी का डैक्स 175.24 अंक औंधे मुंह गिरकर 11726.84 पर, यू के एफटीएसई 56.45 अंक सुस्त होकर 7161.71 पर जबकि फ्रांस का कैक 41.28 अंक कमजोर होकर 5207.63 पर निपटा।
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
कोई टिप्पणी नहीं