सेबी ने म्युनिसिपल बॉन्ड (मुनी बॉन्ड) में #FPI को निवेश करने की मंजूरी दी #sebi #municipal #Muni

मार्केट रेगुलेटर सेबी ने म्युनिसिपल बॉन्ड (मुनी बॉन्ड) में FPI (Foreign Portfolio Investors) को निवेश करने की मंजूरी दे दी है। रेगुलेटर ने सर्कुलर जारी कर इसकी जानकारी दी। इससे पहले रिजर्व बैंक ने 25 अप्रैल को म्युनिसिपल बॉन्ड में FPI निवेश की मंजूरी दी थी।

भारत में म्युनिसिपल बॉन्ड 1997 में अस्तित्व में आया। इसके बॉन्ड के जरिये म्युनिसिपलिटी अपने आधारभूत सरंचना को विकसित करने या किसी इंफ्रा प्रोजेक्ट के लिए पैसे जुटाती है। इसमें Institutional Investors के साथ साथ पब्लिक को निवेश करने की अनुमति मिली हुई है।


(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'


Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं