ऑनलाइन फोटो साझा करने की सूविधा देने वाली कंपनी इंस्टाग्राम ने मंगलवार को कहा कि वह उसके उपयोक्ताओं के आंकड़ों को एक तीसरे पक्ष द्वारा अनुचित तरीके से सहेजने के एक मामले की जांच कर रही है। वह देख रही है कि क्या इसमें उसकी नीतियों का उल्लंघन हुआ।
कंपनी की ओर से यह जांच ऐसे समय में की जा रही है जब उसके करोड़ों उपयोक्ताओं की जानकारी कथित तौर पर एक असुरक्षित डेटाबेस पर ऑनलाइन उपलब्ध होने की खबरें सामने आयी हैं।
खबरों के मुताबिक यह डेटाबेस अमेजन वेब सर्विस पर होस्ट किया गया है। इस डेटाबेस पर करीब 4.9 करोड़ आंकड़े उपलब्ध हैं जिसमें इंस्टाग्राम के लाखों प्रभावशाली उपयोक्ताओं, सितारों और ब्रांड खातों की जानकारियां भी शामिल हैं। इन सभी के आंकड़े ऑनलाइन पाए गए हैं। कथित तौर पर इस डेटाबेस के आंकड़े का स्रोत मुंबई स्थित सोशल मीडिया कंपनी चैटरबॉक्स से जुड़े होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
इंस्टाग्राम के प्रवक्ता ने एक ई-मेल बयान में कहा कि हम हमारी नीतियों के उल्लंघन किए जाने के परिप्रेक्ष्य में देख रहे हैं कि क्या तीसरे पक्ष ने अनुचित तरीके से इंस्टाग्राम के आंकड़ों को सहेजा है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि चैटरबॉक्स के डेटाबेस पर उपलब्ध फोन नंबर और ईमेल आईडी इंस्टाग्राम से आए हैं या कहीं और से।
इस संबंध में चैटरबॉक्स से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी है।
(साभार: पीटीआई भाषा)
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
कोई टिप्पणी नहीं