अमेरिका के साथ अहम व्यापार वार्ता से पहले बुधवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में चीन का निर्यात उम्मीद से कम रहा जबकि आयात में वृद्धि दर्ज की गयी।
तीखी जुबानी जंग के बाद दुनिया की दो प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के प्रतिनिधियों की इस सप्ताह वाशिंगटन में बैठक होने वाली है।
उल्लेखनीय है कि व्यापार युद्ध की वजह से दोनों ताकतवर देशों के बीच निर्यात प्रभावित हुआ है।
इस साल अप्रैल में प्रशांत क्षेत्र में चीन के निर्यात में 13.2 प्रतिशत की कमी देखी गयी। वहीं अमेरिका से आयात में भी 25.7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
वैश्विक बाजार में चीन का निर्यात 2.7 प्रतिशत तक घट गया है, जबकि आयात 4.0 प्रतिशत बढ़ गया।
(साभार: पीटीआई भाषा)
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
कोई टिप्पणी नहीं