इलेक्ट्रिक उपकरण बनाने वाली कंपनी एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर लिमिटेड को वित्त वर्ष 2018-19 की मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में एकीकृत आधार पर 12.60 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। यह एक साल पहले की इसी तिमाही के 7.20 करोड़ रुपये से 73.30 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान परिचालन से हुई आय वित्त वर्ष 2017-18 के 314.60 करोड़ रुपये से 12.10 प्रतिशत बढ़कर 2018-19 में 352.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी।
पूरे वित्त वर्ष के आधार पर कंपनी की परिचालन से प्राप्त आय 2017-18 के 1,036.30 करोड़ रुपये से 11.80 प्रतिशत बढ़कर 2018-19 में 1,158.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी।
इस दौरान कंपनी का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 27.60 करोड़ रुपये से 18.60 प्रतिशत बढ़कर 32.70 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक गौतम सेठ ने कहा, ‘‘हमने सभी तीन मुख्य क्षेत्रों मीटर, स्विच और लाइटिंग में सकारात्मक वृद्धि के साथ वित्त वर्ष 2018-19 में बढ़िया वित्तीय प्रदर्शन किया है। हमने दहाई अंक में वृद्धि हासिल करने की प्रतिबद्धता को पूरा किया है।’’
(साभार: पीटीआई भाषा)(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
कोई टिप्पणी नहीं