विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मई में अभी तक भारतीय पूंजी बाजारों से 6,399 करोड़ रुपये की निकासी की है। चुनाव से संबंधित अनिश्चितता और अमेरिका-चीन व्यापार विवाद को लेकर एफपीआई निकासी कर रहे हैं। इससे पिछले तीन माह के दौरान एफपीआई ने भारतीय पूंजी बाजारों में निवेश किया था।
अप्रैल में एफपीआई का पूंजी बाजार (शेयर और बांड) में शुद्ध निवेश 16,093 करोड़ रुपये रहा था। मार्च में उन्होंने 45,981 करोड़ रुपये और फरवरी में 11,182 करोड़ रुपये का निवेश किया था।
हालांकि, मई में यह रुख पलट गया।
डिपॉजिटरी के ताजा आंकड़ों के अनुसार दो से 17 मई के दौरान एफपीआई ने शेयरों से शुद्ध रूप से 4,786.38 करोड़ रुपये की निकासी की और ऋण या बांड बाजार से 1,612.62 करोड़ रुपये निकाले। इस तरह शुद्ध रूप से उनकी निकासी 6,399 करोड़ रुपये रही।
विशेषज्ञों के अनुसार चुनाव से संबंधित अनिश्चितता और अमेरिका-चीन व्यापार विवाद को लेकर आर्थिक वृद्धि की चिंता से एफपीआई निकासी कर रहे हैं।
(साभार: पीटीआई भाषा)
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
कोई टिप्पणी नहीं