इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी पीएनसी इंफ्राटेक का एकल शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2018- 19 की मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में 25 प्रतिशत उछलकर 139.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आय बढ़ने से कंपनी को मुनाफा हुआ।
वित्त वर्ष 2017-18 की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान उसका शुद्ध लाभ 111.52 करोड़ रुपये रहा था।
पीएनसी इंफ्राटेक ने बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय बढ़कर 1,087.96 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले की जनवरी-मार्च तिमाही में उसकी आय 765.52 करोड़ रुपये रही थी।
इस दौरान, उसका व्यय जनवरी-मार्च 2018 में 628.19 करोड़ रुपये से बढ़कर 2018-19 में 972.14 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
कोई टिप्पणी नहीं