सेंसेक्स आज 230 अंक फिसला, निफ्टी 11,300 के करीब निपटा, हांगकांग का हैंगसेंग 692 अंक लुढ़का

भारत समेत दूसरे एशियाई शेयर बाजारों में आज भी गिरावट जारी रही। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर ट्रेड वॉर को खत्म करने के लिए दोनों देशों के बीच जारी बातचीत को तोड़ने का ताजा आरोप लगाया है। इस आरोप के बाद निवेशक नया पोजीशन लेने से बचते दिखे। 

आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को ट्ववीट करके चीन के 200 अरब डॉलर से सामान पर आयात शुल्क को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने की चेतावनी दी थी। 

भारतीय बाजार में चढ़ने वाले शेयर रहे  Yes Bank, Bajaj Finance, Hero Moto, HUL, Tata Motors और ICICI Bank, जबकि गिरनेवाले शेयर रहे Reliance, Coal India, Asian Paints, NTPC, Bharti Airtel और PowerGrid। 

>भारतीय बाजार का हाल:



>एशियाई बाजार का हाल:


Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं