सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2018-19 में 27.89 प्रतिशत बढ़कर 295.08 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रिकॉर्ड बिक्री के चलते कंपनी के मुनाफे में यह तेजी रही।
वित्त वर्ष 2017-18 में कंपनी का शुद्ध लाभ 212.76 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय बढ़कर 12,245.24 करोड़ रुपये रही। इससे पिछले वित्त वर्ष में उसकी आय 8,954.36 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने कहा कि उसके कारोबार में 2018-19 में गैर - यूरिया उत्पादों की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत रही। इसके मुकाबले 2017-18 में यह हिस्सेदारी 15 प्रतिशत थी।
नेशनल फर्टिलाइजर्स ने वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान 48.9 लाख टन यूरिया और अन्य उर्वरकों की बिक्री की। यह 2017-18 के मुकाबले 14 प्रतिशत अधिक है। डाइ आमोनियम फास्फेट जैसे जटिल उर्वरकों की बिक्री भी 3.93 लाख टन से बढ़कर 9.89 लाख टन हो गई है।
(साभार: पीटीआई भाषा)
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
कोई टिप्पणी नहीं