जी-20 देश गूगल जैसी दिग्गज डिजिटल कंपनियों के लिए नई कर नीति लागू करने की योजना बना रहे हैं।
निक्की बिजनेस डेली ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह नीति इस बात पर आधारित होगी कि कंपनी किस देश में कारोबार कर रही है न कि जहां उसका मुख्यालय है।
अखबार ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से लिखा है कि यह नीति गूगल, एप्पल, फेसबुक और अमेजन को लक्षित होगी। इसमें राजस्व का आवंटन उस देश को किया जाएगा जो कंपनी को सबसे अधिक उपयोगकर्ता उपलब्ध कराएंगे।
जी-20 के देश इस बारे में 2020 तक अंतिम करार पर पहुंचेंगे। हालांकि यह नीति किस तरह काम करेगी अभी यह तय नहीं हुआ है।
(साभार: पीटीआई भाषा)
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
कोई टिप्पणी नहीं