विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाले समूह आईटीसी लिमिटेड का एकल आधार पर शुद्ध लाभ 31 मार्च 2019 को समाप्त तिमाही में 18.72 प्रतिशत बढ़कर 3,481.9 करोड़ रुपये रहा।
इससे पिछले वित्त वर्ष 2017-18 की इसी तिमाही में कंपनी को 2,932.71 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
आईटीसी ने सोमवार को अपने प्रबंध निदेशक संजीव पुरी को कंपनी का चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नियुक्त किये जाने की भी घोषणा की।
जाने-माने उद्योगपति और आईटीसी के चेयरमैन वाई. सी. देवेश्वर के शनिवार को निधन के बाद पुरी को पदोन्नत किया गया है। देवेश्वर (72) 2017 में कार्यकारी भूमिका से हट गये थे लेकिन गैर-कार्यकारी चेयरमैन बने हुए थे।
कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि आईटीसी की कुल आय आलोच्य तिमाही में 14.26 प्रतिशत बढ़कर 12,946.21 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2017-18 की इसी तिमाही में 11,329.74 करोड़ रुपये थी।
कंपनी के निदेशक मंडल ने 31 मार्च 2019 को समाप्त वित्त वर्ष के लिये 5.75 रुपये प्रति शेयर के लाभांश देने की भी सिफारिश की है।
(साभार: पीटीआई भाषा)
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
इससे पिछले वित्त वर्ष 2017-18 की इसी तिमाही में कंपनी को 2,932.71 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
आईटीसी ने सोमवार को अपने प्रबंध निदेशक संजीव पुरी को कंपनी का चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नियुक्त किये जाने की भी घोषणा की।
जाने-माने उद्योगपति और आईटीसी के चेयरमैन वाई. सी. देवेश्वर के शनिवार को निधन के बाद पुरी को पदोन्नत किया गया है। देवेश्वर (72) 2017 में कार्यकारी भूमिका से हट गये थे लेकिन गैर-कार्यकारी चेयरमैन बने हुए थे।
कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि आईटीसी की कुल आय आलोच्य तिमाही में 14.26 प्रतिशत बढ़कर 12,946.21 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2017-18 की इसी तिमाही में 11,329.74 करोड़ रुपये थी।
कंपनी के निदेशक मंडल ने 31 मार्च 2019 को समाप्त वित्त वर्ष के लिये 5.75 रुपये प्रति शेयर के लाभांश देने की भी सिफारिश की है।
(साभार: पीटीआई भाषा)
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
कोई टिप्पणी नहीं