इलाहाबाद बैंक से होम लोन लेना सस्ता हुआ, 14 मई से लागू

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक के बाद इलाहाबाद बैंक ने भी लोन पर ब्याज दरों में कटौती की है। बैंक ने अलग-अलग अवधि के एमसीएलआर में 0.05 प्रतिशत की कमी करने का ऐलान किया है। एमसीएलआर  में करने से होम लोन, ऑटो लोन, पर्सनल लोन समेत सभी तरह का लोन सस्ता हो जाएगा। 

नई दरें 14 मई से लागू होंगी। नया एमसीएलआर लागू होने के बाद बैंक से अब एक साल का लोन लेने पर सालाना 8.65 प्रतिशत के बदले 8.60 प्रतिशत ब्याज देगा। वहीं तीन महीने के लोन पर सालाना 8.20 प्रतिशत, तीन महीने के लोन लेने पर सालाना 8.40 प्रतिशत और 6 महीने के लोन पर 8.45 प्रतिशत ब्याज देना होगा। 





Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं