नई वित्त मंत्री से बाजार मायूस, सेंसेक्स 118 अंक फिसला, निफ्टी 11,925 के नीचे निपटा

लगता है भारतीय शेयर बाजार को नई वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रास नहीं आईं। बाजार शुरुआत में तेज  कारोबार कर रहा था, लेकिन जैसे ही निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्री बनाए जाने ती खबर आई, बाजार में बिकवाली शुरू हो गई जिससे बाजार गिरकर बंद हुए। हालांकि वैश्विक बाजारों में ज्यादातर सुस्ती ही है। चीन में आज मई का मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई डेटा जारी किया गया जो कि उम्मीद से खराब रहा। 

सेंसेक्स आज 117.77 अंक गिरकर बंद हुआ जबकि निफ्टी 11,922.80 अंक पर निपटा। 


भारतीय बाजार में पांच सबसे ज्यादा चढ़ने वाला शेयर रहे Berger Paint, PI Indus., Ujjivan,, Edelweiss,        और Symphony, जबकि पांच सबसे ज्यादा गिरने वाला शेयर रहे  NCC, Manpasand, Infibeam, Jain Irrigation और  Navkar Corporation। 

>भारतीय बाजारों का हाल:



>एशियाई बाजारों का हाल :






(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'


Plz Follow Me on: 

सामान खरीदने से पहले कीमत देखते हैं, फिर शेयर खरीदने से पहले भी कुछ देखिये

कोई टिप्पणी नहीं