देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाद कोटक महिंद्रा बैंक ने भी सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज दर में कमी की है। कोटक महिंद्रा बैंक ने ₹एक लाख तक की जमा राशि वाले सेविंग्स खाते पर हर साल 5 प्रतिशत के बदले 4.50 प्रतिशत ब्याज देगा। नई दरें 15 अप्रैल 2019 से लागू होंगी। हालांकि बैंक ने एक लाख से लेकर एक करोड़ तक की जमा राशि वाले सेविंग्स खाते पर ब्याज दर को पहले की ही तरह सालाना 6 प्रतिशत पर रहने दिया है।
आपको बता दें कि एसबीआई ने एक लाख तक की जमा राशि वाले सेविंग्स खाते पर ब्याज दर को साढ़े तीन प्रतिशत सालाना रहने दिया है जबकि एक लाख से अधिक की जमाराशि वाले सेविंग्स खाते पर ब्याज दर को 0.25 प्रतिशत घटाकर 3.25 प्रतिशत सालाना कर दिया है। एसबीआई की नई ब्याज दर 1 मई से लागू होगी।
कोई टिप्पणी नहीं