स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर ने IPO के लिए अर्जी दी

शापूरजी पालोनजी समूह की कंपनी  स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर ने मार्केट रेगुलेटर सेबी को IPO के लिए  अर्जी दी है। कंपनी इसके जरिये  ₹4500 करोड़ जुटाएगी। ये रकम ओएफएस के जरिये जुटाई जाएगी।

इससे मिली रकम सीधे हिस्सेदारी बेचने वाले प्रोमोटर्स को जाएगी। साथ ही कुछ रकम का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में की जाएगी। शापूरजी पालोनजी कंपनी और खुर्शीद याजदी दारूवाला अपनी हिस्सेदारी कंपनी में बेच रहे हैं। इस कंपनी में शापूरजी पालोनजी समूह की हिस्सेदारी 65.77 प्रतिशत, जबकि दारूवाला की हिस्सेदारी 33.33 प्रतिशत है। 

दिसंबर 2018 तक कंपनी के पास ₹4309 करोड़ का ऑर्डर बुक है। स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर ईपीसी सोलर सॉल्युशंस मुहैया कराती है। 
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'


Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं