निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने बृहस्तपतिवार को दो त्वरित आवास ऋण उत्पाद पेश किए। इसमें एक करोड़ रुपये तक का आवास ऋण तुरंत दिया जाएगा।
बैंक ने बयान में कहा कि त्वरित आवास ऋण सुविधा में ग्राहकों को नए आवास ऋण के साथ ‘टॉप अप’ कर्ज सुविधा पूरी तरह डिजिटल तरीके से मिलेगी।
बैंक ने कहा कि त्वरित आवास ऋण के तहत वेतनभोगी उपभोक्ताओं को एक करोड़ रुपये का आवास ऋण 30 साल की अवधि के लिये (ग्राहक की उम्र के आधार पर) इंटरनेट बैंकिंग सुविधा के जरिये मिलेगा।
‘इंस्टा टॉप अप लोन’ के तहत बैंक के मौजूदा आवास ऋण ग्राहकों को अपने कर्ज को तत्काल बढ़ाकर दस साल की अवधि के लिए 20 लाख रुपये तक बढ़ाने की सुविधा मिलेगी। यह कर्ज भी उन्हें बिना कागजी दस्तावेजों के मिलेगी।
बैंक ने कहा कि इस सुविधा के तहत ग्राहकों के खातों में टॉप अप कर्ज की राशि तत्काल डाली जाएगी। आमतौर पर इस तरह के कर्ज को मंजूरी और उसे खातों में डालने में कुछ दिन का समय लगता है।
(साभार-पीटीआई भाषाः
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
कोई टिप्पणी नहीं