अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को चमके, डाओ जोंस 139 अंक बढ़ा, सोना उछला

अमेरिका के शेयर बाजार शुक्रवार को अमेरिका और चीन के बीच कारोबार युद्ध को खत्म करने को लेकर बातचीत आगे बढ़ने की खबर से बढ़त के साथ निपटे।

डाओ जोंस ने जहां 138.93 अंकों की, वहीं S&P 500 ने 14 अंकों की और  नैस्डेक ने 57.62 अंकों की तेजी दर्ज की। उधर, ब्रिटेन के FTSE 100 इंडेक्स ने 42.85 अंक, फ्रांस के कैक 40 ने 55.54 अंक और जर्मनी के डैक्स ने 98.22 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार किया।  सोना 7 डॉलर प्रति औंस से ज्यादा उछला।  

(अमेरिकी-यूरोपीय बाजारों का प्रदर्शन-(शुक्रवार)

(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
बचत, निवेश संबंधी beyourmoneymanager के लेख


Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं