रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड की बैठक 18 फरवरी तक टली, सरकार को अंतरिम लाभांश पर होना है विचार


रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड की बैठक 18 फरवरी के लिये टल गयी है। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है।

इस बैठक में सरकार को दिये जाने वाले अंतरिम लाभांश के बारे में निर्णय होना है। पहले यह बैठक नौ फरवरी को होने वाली थी।

यह 2019-20 का अंतरिम बजट पेश होने के बाद रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड की पहली बैठक है। इसे वित्त मंत्री भी संबोधित करने वाले हैं।

सूत्रों ने कहा कि बोर्ड इस बैठक में चालू वित्त वर्ष के अंतरिम लाभांश के केंद्र सरकार के अनुरोध पर विचार करेगा। बोर्ड रिजर्व बैंक के पहले छह महीने की कमाई पर गौर करने के बाद अंतरिम लाभांश का हस्तांतरण तय करेगा।

रिजर्व बैंक का वित्त वर्ष जुलाई से जून होता है।

पिछले वित्त वर्ष में रिजर्व बैंक ने 10 हजार करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश दिया था। इस वित्त वर्ष में रिजर्व बैंक पहले ही सरकार को 40 हजार करोड़ रुपये दे चुका है।


(सौ. पीटीआई भाषा)
बचत, निवेश संबंधी beyourmoneymanager के लेख


Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं