अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टीन लेगार्ड ने बृहस्पतिवार को दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं को सख्त संदेश दिया। उन्होंने वैश्विक अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति को देखते हुये दुनिया के देशों से स्थिति बिगड़ने से पहले मुद्दों का समाधान कर लेने को कहा।
आईएमएफ द्वारा वैश्विक वृद्धि के अनुमानों को हाल में कम किये जाने पर कहा कि अभी दुनिया की दो प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं की वृद्धि दर के अनुमानों को संशोधित नहीं किया गया है।
लेगार्ड ने विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के एक सत्र में कहा, "वैश्विक अर्थव्यवस्था की हालत अभी ज्यादा बिगड़ी नहीं है इसलिए आप लोग जो भी खामियां हैं उन्हें ठीक कर लें। वैश्विक अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर में संशोधन के बाद मामूली कमी आने पर हम यहीं संदेश आपको देना चाहते हैं।"
आईएमएफ की प्रबंध निदेशक ने कहा, "हमने अमेरिका और चीन के लिए अपने पूर्वानुमान को संशोधित नहीं किया है क्योंकि उन्होंने कुछ कदम उठाए हैं, जो उन्हें आगे बढ़ने में मदद करते रहेंगे।"
उन्होंने कहा कि यदि चीन की अर्थव्यवस्था में मामूली सुस्ती आती है तो इसमें दिक्कत की कोई बात नहीं है लेकिन यदि चीन की आर्थिक वृद्धि तेजी से गिरती है तो यह एक समस्या हो सकती है।
लेगार्ड ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार मोर्चे पर चल रहा विवाद वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए सबसे बड़ा खतरा है जबकि ब्रेक्जिट को लेकर अनिश्चितता दूसरा सबसे बड़ा जोखिम है।
अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने 2019 के लिए वैश्विक वृद्धि अनुमानों को घटाकर 3.5 प्रतिशत और 2020 के लिए 3.6 प्रतिशत कर दिया है। आईएमएफ ने वैश्विक आर्थिक वृद्धि के तीन महीने पहले के अपने अनुमानों को क्रमश: 0.2 और 0.1 प्रतिशत कम किया है।
(सौ. पीटीआई भाषा)
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
बचत, निवेश संबंधी beyourmoneymanager के लेख
कोई टिप्पणी नहीं