अमरीका के फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर 0.25% बढ़ाया

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विरोध के बावजूद अमरीका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने 18 और 19 दिसंबर की बैठक में ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत का इजाफा करते हुए इसे 2.25-2.50% कर दिया है। केंद्रीय बैंक के अधिकारियों ने साथ ही अगले साल तीन ब्याज बढ़ोत्तरी के बदले दो ही ब्याज बढ़ोत्तरी की संभावना जताई है। फेड  ने आगे भी धीरे-धीरे ब्याज बढ़ोत्तरी को सही ठहराया है। 

हालांकि, फेड ने 2018 और 2019 के लिए ग्रोथ अनुमान में कमी की है। 2018 के लिए ग्रोथ अनुमान 3% तय किया गया है जो कि पहले के अनुमान के मुकाबले 0.10 % कम है। वहीं 2019 के लिए ग्रोथ अनुमान 2.3% तय किया गया है जो कि पहले के अनुमान से 0.2% कम है। 


(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
बचत, निवेश संबंधी beyourmoneymanager के लेख


Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं