म्युचुअल फंड के दीवाने होते खुदरा निवेशक, खुले 77 लाख नए अकाउंट (फोलियो)

देश में म्युचुअल फंड अकाउंट, जिसे फोलियो कहते हैं, उसकी संख्या अब तक की अधिकतम स्तर 8 करोड़ पहुंच गई है। और ऐसा मुमकिन हुआ है इस साल अप्रैल से लेकर अक्टूबर तक जुड़े नए 77 लाख फोलियो की वजह से। पिछले कुछ साल से रिटेल निवेशक म्युचुअल फंड खासकर इक्विटी स्कीम में बढ़-चढ़कर निवेश कर रहे हैं। एक व्यक्ति के कई फोलियो हो सकते हैं। 

वित्त वर्ष 2017-18 में 1.6 करोड़, 2016-17 में 67 लाख जबकि 2015-16 में 59 लाख नए फोलियो जुड़े थे। एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया यानी एएमएफआई की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल अक्टूबर के अंत तक कुल 41 सक्रिय म्युचुअल फंड्स कंपनियों के साथ रिकॉर्ड 7,90,31,596 फोलियो जुड़े जबकि इस साल मार्च के अंत तक इसकी संख्या 7,13,47,301 थी यानी इस दौरान करीब 76.80 लाख की बढ़ोत्तरी हुई। 
इस दौरान इक्विटी और ईएलएसएस स्कीम से जुड़े फोलियो की संख्या 66 लाख बढ़कर 6 करोड़ पर, वहीं बैलेंस्ड स्कीम से जुड़े फोलियो की संख्या 44 लाख बढ़कर 63 लाख पर पहुंच गई। इस दौरान इनकम फंडस् स्कीम से जुड़े फोलियो की बात करें तो ये 5,60,000 बढ़कर 1.13 करोड़ पर पहुंच गई। 
इस वित्त वर्ष में अप्रैल से अक्टूबर के दौरान म्युचुअल फंड्स में निवेश की बात करें तो, 810 अरब रुपए का निवेश हुआ है, जिसमें से अकेले इक्विटी स्कीम में 750 अरब रुपए आया। 
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
बचत, निवेश संबंधी beyourmoneymanager के लेख


Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं