बैंक ऋण 13.46% बढ़ा; जमा राशि में 8.58% का इजाफा

साभार-  पीटीआई-भाषा 

मुंबई, 26 सितंबर (भाषा) आरबीआई के हालिया आंकड़ों के मुताबिक 14 सितंबर को समाप्त पखवाड़े में बैंकों की ओर से दिया गया रिण ऋण 13.46 की वृद्धि के साथ 87,98,812 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

पिछले साल इसी पखवाड़े में बैंकों का कर्ज 77,54,406 करोड़ रुपये रहा था। वहीं 31 अगस्त, 2018 को समाप्त हुए पखवाड़े में बैंकों का ऋण 13.49 फीसदी बढ़कर 87,89,259 करोड़ रुपये था।

केंद्रीय बैंक के आंकड़ों के मुताबिक आलोच्य पखवाड़े में उनके पास जमा राशि में 8.58 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी और वह 115,70,748 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी । 31 अगस्त, 2018 को समाप्त हुए पखवाड़े में जमा राशि 8.88 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 116,45,870 करोड़ रुपये थी।

कोई टिप्पणी नहीं