HDFC बैंक में FD करने वालों को सौगात

रिजर्व बैंक द्वारा एक अगस्त को लगातार दूसरी बार प्रमुख दरों में बढ़ोतरी के बाद अब बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट और रेकरिंग डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरों में इजाफा कर रहे हैं।  देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने चुनिंदा एफडी पर दिये जाने वाले ब्याज में 0.60%  तक इजाफा किया है। नई दरें आज से लागू हो गईं हैं। 

बैंक के मुताबिक. 6 महीने से लेकर 9 महीने तक की FD पर सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज की दर को सालाना 6.35 % से बढ़ाकर 7 % कर दिया गया है जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 7.25 % की गई है। इसी तरह 9 महीने से लेकर 1 वर्ष तक की FD पर ब्याज की दर सामान्य नागरिकों के लिए 6.40 % की जगह अब 7 % और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6.9 % की जगह 7.5 % होगी।

1 साल से लेकर 2 साल तक की FD पर ब्याज की दर को सामान्य नागरिकों के लिए 7.25 % और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.75 %  कर दिया गया है। इसी तरह 2 वर्ष से लेकर 5 वर्ष तक की सभी FD की ब्याज दर को सामान्य नागरिकों के लिए 7.10 % और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.60 % किया गया है।

HDFC ने FD के साथ RD दरों में भी बदलाव किया है, 9 महीने की अवधि से लेकर 5 वर्ष अवधि तक की RD की ब्याज दरों में भी बदलाव किया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं