रिन्यू पॉवर (ReNew Power) ने आईपीओ के लिए सेबी को अर्जी दी

स्वच्छ ऊर्जा निर्माता कंपनी रिन्यू पॉवर (ReNew Power) ने आईपीओ के लिए सेबी को अर्जी दी है। इस आईपीओ के तहत कंपनी बिक्री के लिए ₹2.600 करोड़ का ताजा शेयर और जीईएफ, ग्रीन रॉक और जीएसडब्लू समेत मौजूदा शेयरहोल्डर्स का 9.4 करोड़ शेयर जारी करेगी। 

कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, डीएसपी मेरिल लिंच, गोल्डमैन सैक्श (इंडिया), जेएम फाइनेंशियल, जेपी मॉर्गन इंडिया, एचएसबीसी सिक्योरिटीज और कैपिटल मार्केट (इंडिया), आईडीएफसी बैंक, यूबीएस सिक्योरिटीज इंडिया और यस सिक्योरिटीज (इंडिया) इस आईपीओ की बुक रनिंग लीड मैनेजर है।


(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO के जरिये खरीदे गए शेयर कितने दिनों तक अपने पास रखते हैं निवेशक?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: निवेशक IPO के प्रोस्पेक्टस का कौन सा हिस्सा सबसे ज्यादा पढ़ते हैं?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO का आवेदन फॉर्म ज्यादातर निवेशक कहां से खरीदते हैं?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO के बारे में जानकारी का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत क्या है ?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO में निवेश के दौरान किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO में निवेश पर निवेशकों की क्या राय है?

पढ़ें  बेटी तुम बहादुर ही बनना 



Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं