RBI मौद्रिक पॉलिसी कमिटी की बैठक पहली बार तीन दिन 4,5,6 जून को होगी

RBI मौद्रिक पॉलिसी कमिटी ने प्रमुख दरों पर चर्चा करने के लिए 5,6 जून की तारीख में संशोधन किया है। अब यह बैठक तीन दिनों 4,5,6 जून तक चलेगी। पहली बार यह बैठक तीन दिनों की होगी। अक्सर प्रमुख दरों पर चर्चा करने के लिए बैठक दो दिनों तक ही होती है।  रिजर्व बैंक ने इस बारे में सर्कुलर जारी किया है। 

आपको बता दूं कि इस साल 21 मार्च को रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2018 के लिए मौद्रिक पॉलिसी कमिटी की होने वाली बैठक की समयसारिणी जारी की थी, जिसमें जून की बैठक 5,6 तारीख को तय की गई थी। हालांकि आगे की बैठक की तारीख में फिलहाल कोई संशोधन नहीं किया गया है। 

(2018-19 के लिए मौद्रिक नीति समिति की बैठक की संशोधित समयसारणी
वर्ष 2018-19 के लिए मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठकों की समयसारणी 21 मार्च 2018 की प्रेस प्रकाशनी 2017-2018/2504 के माध्यम से भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा प्रकाशित की गई थी । कुछ प्रशासनिक अत्यावश्यकताओं के कारण, 2018-19 के लिए दूसरी द्वि-मासिक मौद्रिक नीति बैठक अब 5-6 जून के बजाय जून 4-6, 2018 को आयोजित की जाएगी। वर्ष 2018-19 के लिए अन्य सभी एमपीसी बैठकों की तिथियों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। )

कोई टिप्पणी नहीं