ईपीसी कंपनी जी आर इंफ्राप्रोजेक्ट्स (GR Infraprojects Ltd) ने आईपीओ के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी को अर्जी दी है। इसके जरिये कंपनी की योजना ₹1,800 करोड़ जुटाने की है।
सेबी को दी गई अर्जी के मुताबिक, कंपनी इस आईपीओ के तहक ₹500 करोड़ का ताजा शेयर जारी करेगी जबकि ओएफएस के जरिये मौजूदा शेयरहोल्डर्स के 11, 225,343 शेयर बेचेगी। कंपनी आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल कुछ सहयोगी कंपनियों में निवेश करने, कर्ज चुकाने और अन्य कॉर्पोरेट कामों में करेगी।
कंपनी ने दिसंबर 2016 में भी आईपीओ के लिए सेबी को अर्जी दी थी और आईपीओ लाने की मंजूरी भी हासिल कर ली थी, लेकिन बाद में कंपनी ने आईपीओ का प्लान ठंडे बस्ते में डाल दिया था।
जी आर इंफ्रा दिग्गज ईपीसी कंपनी है जिसको करीब 14 राज्यों में कई सड़कों और हाईवे प्रोजेक्ट्स का डिजाइन और निर्माण करने का अनुभव है।
> कंपनियों ने आईपीओ से 2017-18 में ₹84,347 करोड़ जुटाये,जानें किन आईपीओ ने किये धमाल
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO के जरिये खरीदे गए शेयर कितने दिनों तक अपने पास रखते हैं निवेशक?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: निवेशक IPO के प्रोस्पेक्टस का कौन सा हिस्सा सबसे ज्यादा पढ़ते हैं?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO का आवेदन फॉर्म ज्यादातर निवेशक कहां से खरीदते हैं?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO के बारे में जानकारी का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत क्या है ?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO में निवेश के दौरान किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO में निवेश पर निवेशकों की क्या राय है?
- पढ़ें बेटी तुम बहादुर ही बनना
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: निवेशक IPO के प्रोस्पेक्टस का कौन सा हिस्सा सबसे ज्यादा पढ़ते हैं?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO का आवेदन फॉर्म ज्यादातर निवेशक कहां से खरीदते हैं?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO के बारे में जानकारी का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत क्या है ?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO में निवेश के दौरान किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO में निवेश पर निवेशकों की क्या राय है?
- पढ़ें बेटी तुम बहादुर ही बनना
कोई टिप्पणी नहीं