मार्केट रेगुलेटर सेबी ने खाद्य प्रसंस्करण कंपनी कैप्रिकॉर्न फुड प्रोडक्ट्स लिमिटेड के आईपीओ को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने इस साल फरवरी में आईपीओ के लिए अर्जी दी थी जबकि 12 अप्रैल को उसे आईपीओ के लिए सेबी से observations हासिल हुआ।
आपको बता दूं कि किसी भी आईपीओ, एफपीओ, राइट्स इश्यू या ओएफएस के लिए सेबी का observations हासिल करना महत्वपूर्ण होता है। इसके साथ ही सेबी से observations हासिल करने वाली कंपनियों की संख्या अब तक 13 पहुंच चुकी है। कंपनी द्वारा सेबी को आईपीओ के लिए दी गई अर्जी के मुताबिक, कंपनी आईपीओ के तहत ₹171 करोड़ का ताजा शेयर जबकि ओएफएस के तहत मौजूदा शेयरहोल्डर्स के 76.43 शेयरों की बिक्री करेगी। कंपनी इससे मिले पैसों का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, अपनी सहयोगी कंपनी गोंगलू (Gonglu) में निवेश और सामान्य कामकाज के लिए करेगी।
इस आईपीओ का प्रबंधन IIFL Holdings, ICICI Securities और IDFC Bank करेंगे। इसके इक्विटी शेयरों को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट किया जाना प्रस्तावित है। इस कंपनी की स्थापना 1998 में हुई थी। कंपनी एक्सपोर्ट भी करती है और घरेलू मार्केट में भी कारोबार करती है। उत्तरी अमेरिका, यूरोप, एशिया-पैसिफिक, अफ्रीका और पश्चिम एशिया समेत कई देशों में इसके ग्राहक हैं।
कंपनियों ने आईपीओ से 2017-18 में ₹84,347 करोड़ जुटाये,जानें किन आईपीओ ने किये धमाल
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO के जरिये खरीदे गए शेयर कितने दिनों तक अपने पास रखते हैं निवेशक?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: निवेशक IPO के प्रोस्पेक्टस का कौन सा हिस्सा सबसे ज्यादा पढ़ते हैं?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO का आवेदन फॉर्म ज्यादातर निवेशक कहां से खरीदते हैं?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO के बारे में जानकारी का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत क्या है ?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO में निवेश के दौरान किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO में निवेश पर निवेशकों की क्या राय है?
- पढ़ें बेटी तुम बहादुर ही बनना
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: निवेशक IPO के प्रोस्पेक्टस का कौन सा हिस्सा सबसे ज्यादा पढ़ते हैं?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO का आवेदन फॉर्म ज्यादातर निवेशक कहां से खरीदते हैं?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO के बारे में जानकारी का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत क्या है ?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO में निवेश के दौरान किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO में निवेश पर निवेशकों की क्या राय है?
- पढ़ें बेटी तुम बहादुर ही बनना
कोई टिप्पणी नहीं