किस महीने में सबसे ज्यादा जीएसटी संग्रह हुआ

     
 जुलाई, 2017-मार्च 2018 अवधि में अदा किए गए जुलाई, 2017-फरवरी 2018 अवधि के लिए सीजीएसटी, एसजीएसटी, आईजीएसटी और उपकर (सेस) सहित जीएसटी के तहत राजस्‍व संग्रह आंकड़े कुछ इस प्रकार हैं :
(आंकड़े करोड़ रुपये में)
माहजीएसटी संग्रह
अगस्‍त93,590
सितम्‍बर93,029
अक्‍टूबर95,132
नवम्‍बर85,931
दिसंबर83,716
जनवरी88,929
फरवरी88,047
मार्च89,264
कुल7,17,638

 उपर्युक्‍त के अलावा 27,811 करोड़ रुपये का संग्रह मार्च महीने में आयात पर उपकर और आईजीएसटी के रूप में प्राप्‍त हुए। राजस्‍व विभाग हर महीने जीएसटी के तहत राजस्‍व संग्रह के आंकड़े जारी करता है, जिन्‍हें आम तौर पर आईजीएसटी के निपटान के ठीक अगले दिन जारी किया गया। इन आंकड़ों को सामान्‍यत: प्रत्‍येक महीने की 24 से लेकर 26 तारीख के बीच जारी किया गया। उपर्युक्‍त आंकड़े जीएसटी के तहत हुए संग्रह के लिए महीने के आखिर के आंकड़े हैं।  
स्रोत-पीआईबी

कोई टिप्पणी नहीं