नजारा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को सेबी की मंजूरी

मार्केट रेगुलेटर सेबी ने मोबाइल गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को मंजूरी दे दी है। यह कंपनी मुख्य तौर पर वर्ल्ड क्रिकेट चैंपियनशिप, छोटा भीम और मोटू-पतलू सीरीज पर बनाए गेम के लिए जानी जाती है। 

कंपनी ने सेबी को एक फरवरी को आईपीओ के लिए अर्जी दी थी जबकि 20 अप्रैल को इस आईपीओ को सेबी से  'Observations' मिला। आपको बता दूं कि किसी भी आईपीओ, एफपीओ या राइट्स इश्यू के लिए सेबी का 
'Observations' महत्वपूर्ण होता है। ड्राफ्ट के मुताबिक, कंपनी इस आईपीओ के तहत मौजूदा शेयरहोल्डर्स वेस्टब्रिज वेंचर्स इनवेस्टमेंट होल्डिंग्स और मितर इंफोटेक के 5,543,052 शेयर बेचेगी।  

कंपनी का कहना है कि इस आईपीओ से कंपनी की ब्रांडिंग होगी और नकदी का बंदोवस्त होगा। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और एडेलवाइस फाइनेंशियल सर्वेिसेस इस आईपीओ का प्रबंधन करेगी। दिसंबर में दिग्गज शेयर निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने नजारा की अल्पांश हिस्सेदारी ₹180 करोड़ में खरीदी थी। इसके शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने के लिए प्रस्तावित हैं। 

इस कंपनी के मोोबाइल गेम के सब्सक्राइवर अफ्रीका, मिडिल ईस्ट, साउथ ईस्ट एशिया, लैटिन अमेरिका और भारतीय उपमहाद्वीप में फैले हैं। 

कंपनियों ने आईपीओ से 2017-18 में ₹84,347 करोड़ जुटाये,जानें किन आईपीओ ने किये धमाल

(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO के जरिये खरीदे गए शेयर कितने दिनों तक अपने पास रखते हैं निवेशक?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: निवेशक IPO के प्रोस्पेक्टस का कौन सा हिस्सा सबसे ज्यादा पढ़ते हैं?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO का आवेदन फॉर्म ज्यादातर निवेशक कहां से खरीदते हैं?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO के बारे में जानकारी का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत क्या है ?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO में निवेश के दौरान किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO में निवेश पर निवेशकों की क्या राय है?

पढ़ें  बेटी तुम बहादुर ही बनना 



Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं