भारत में धांसू Oppo F7 लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और खास बातें

चीन की स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने 25 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे से लैस अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन  Oppo F7 भारत में लॉन्च कर दिया है। इसमें iPhone X की तरह नॉच मौजूद है जहां पर फ्रंट कैमरे, ईयरपीस और प्रॉक्सिमिटी  सेंसर को जगह दी गई है। इसका बॉर्डर बेहद ही पतला है।

मुंबई में आयोजित एक इवेंट में इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया। इस मौके पर भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और आर.अश्विन  भी मौजूद थे। इस स्मार्टफोन में 25 एमपी के सेल्फी कैमरे के अलावा, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित और फेसियल रिकग्निशन फीचर्स मौजूद हैं। कंपनी ने इनबिल्ट स्टोरेज के लिहाज से भी इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है- पहला 64 जीबी और दूसरा 128 जीबी स्टोरेज। ज़रूरत पड़ने पर दोनों ही वेरिएंट में 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना मुमकिन होगा।

>Oppo F7 की खास-खास बातें:
-भारत में 9 अप्रैल से ऑनलाइन और ऑफलाइन मिलेगा
-दो वेरिएंट में - पहला 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज
और दूसरा 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध
-4 जीबी रैम और 64 जीबी  वाले स्मार्टफोन की कीमत ₹ 21,990
-4 जीबी रैम और 64 जीबी  वाला स्मार्टफोन सोलर रेड और
मूनलाइट सिल्वर रंग में उपलब्ध
-6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत ₹ 26,990
-6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला स्मार्टफोन डायमंड ब्लैक और सनराइज रेड कलर में उपलब्ध
-6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला स्मार्टफोन चुनिंदा ओप्पो स्टोर में ही मिलेगा
-डिस्प्ले 6.23 इंच
-प्रोसेसर ऑक्टा-कोर
-फ्रंट कैमरा 25-मेगापिक्सल
-रिज़ॉल्यूशन 1080x2280 पिक्सल
-रैम 4 जीबी
-ओएस एंड्रॉ़यड 8.1
-स्टोरेज 64 जीबी और 128 जीबी
-रियर कैमरा 16-मेगापिक्सल
-बैटरी क्षमता 3400 एमएएच

Oppo F7  को भारतीय बाजार में  Vivo V9, Moto X4, और  Honor 8 Pro जैसे स्मार्टफोन से भारी मुकाबले का सामना
करना पड़ेगा।

कोई टिप्पणी नहीं