फेडरल रिजर्व ने 0.25% ब्याज बढ़ाया, इस साल दो और बढ़ोतरी मुमकिन



अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने दो दिनों 20 और 21 मार्च की बैठक के बाद अनुमान के मुताबिक ब्याज दर में 0.25% की बढ़ोतरी करते हुए इसे 1.50-1.75% कर दिया है। फेडरल रिजर्व के नए चेयरमैन जेरोम पॉवेल की अगुआई में यह पहली बैठक है।

इस बैठक में 2018 में ब्याज दर में दो और बढ़ोतरी जबकि 2019 में तीन बढ़ोतरी के संकेत दिए गए हैं। साथ ही इकोनॉमी में सुधार पर भी भरोसा जताया गया है। बैठक में कहा गया है कि कर की दरों में कटौती और सरकारी खर्च बढ़ने से इकोनॉमी और महंगाई को मदद मिलेगी जिससे आने वाले दिनों में पॉलिसी दरों में और सख्ती की गुंजाइश बनेगी।

फेड का मानना है कि आने वाले दिनों में महंगाई बढ़कर स्थिर हो जाएगी।

>फेडरल रिजर्व के अनुमान:
-2019 में ब्याज दर में तीन बढ़ोतरी जबकि 2020 में दो बढ़ोतरी
-2018 में अमेरिकी इकोनॉमी सालाना आधार पर 2.7 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ेगी, जो कि दिसंबर के अनुमान से ज्यादा है। दिसंबर में 2.5 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ने की उम्मीद जताई गई थी।
-2018 के अंत तक महंगाई दर के पूर्वानुमान में कोई बदलाव नहीं, 1.9 प्रतिशत रहने का अनुमान, लेकिन 2019 में फेड के लक्ष्य 2 प्रतिशत से ऊपर रहने का अनुमान
-2018 में बेरोजगारी दर 3.8 प्रतिशत रहेगी


((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
म्युचुअल फंड के बदल गए नियम, बदलाव से निवेशकों को फायदा या नुकसान, जानें विस्तार से  
((फाइनेंशियल प्लानिंग (वित्तीय योजना) क्या है और क्यों जरूरी है?
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री 
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें? 
(बच्चों को फाइनेंशियल एजुकेशन क्यों देना चाहिए पर हिन्दी किताब- बेटा हमारा दौलतमंद बनेगा)
((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें 

(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes 

कोई टिप्पणी नहीं