अमेरिका के फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर@1.25-1.5% पर स्थिर रखा, मार्च में ब्याज बढ़ने की संभावना

अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने 30, 31 जनवरी 2018 की बैठक के बाद ब्याज दर 1.25-1.5% पर स्थिर रखा है। इससे पहले दिसंबर 2017 में फेड ने ब्याज दर में 0.25% की बढ़ोतरी करते हुए इसे 1-1.25% कर दिया था।

जनवरी की बैठक में फेड ने इस साल महंगाई बढ़ने की संभावना जताई है। साथ ही कहा है कि पिछले कुछ समय की महंगाई दर के रुझान को देखते हुए उसके द्वारा तय महंगाई दर का लक्ष्य जो कि 2 प्रतिशत है, इस साल हासिल हो सकता है।

फेडरल रिजर्व की मौजूदा चेयरमैन जैनेट येलेन की यह आखिरी बैठक थी। फेड के नए चेयरमैन जेरोम पॉवेल  सोमवार को पदभार ग्रहण करेंगे।

जैनेट येलेन के चेयरमैनशिप में फेड की हुई आखिरी बैठक में माना गया कि अमेरिका में इकोनॉमी लगातार मजबूती के साथ विकास कर रही है। साथ ही जॉब मार्केट में बेहतर बना हुआ है। निवेशकों को उम्मीद है कि फेड मार्च की बैठक में ब्याज बढ़ा सकता है। फेड की अगली बैठक 20-21 मार्च को होगी।

आपको बता दें कि पिछले एक दशक में अमेरिका में फेडरल फंड्स रेट, आमतौर पर जिसे हम सिर्फ ब्याज दर कह देते हैं में दिसंबर 2017 में 5वीं बढ़ोतरी थी। इससे पहले  दिसंबर 2016 में फेड ने 2006 के बाद पहली बार ब्याज दर को करीब 0-0.25 % से बढ़ाकर 0.25-0.50% और मार्च 2017 में इसमें चौथाई प्रतिशत की बढ़ोतरी करके इसे 0.75-1 प्रतिशत, जून 2017 की बैठक में इसमें 0.25 प्रतिशत और फिर दिसंबर 2017 में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी करते हुए 1.25-1.5 प्रतिशत कर दिया था। 2007-2009 के आर्थिक संकट की वजह से करीब 10 साल तक ब्याज दर में कोई बढ़ोतरी नहीं की  गई थी।

((अमेरिका के फेडरल रिजर्व ने 2017 दिसंबर बैठक में ब्याज दर 0.25% बढ़ाया 
((अमेरिका: ब्याज दर में 0.25% की बढ़ोतरी, 2006 के बाद पहली बढ़ोतरी 
((फाइनेंस का फंडा:  फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) को जानें 

कोई टिप्पणी नहीं