आदित्य बिड़ला आइडिया पेमेंट्स बैंक ने काम करना शुरू किया, जानिये यहां से आपको कौन-कौन सी सुविधा मिलेगी

आदित्य बिड़ला आइडिया पेमेंट्स बैंक ने 22 फरवरी 2018 से काम करना शुरू कर दिया है। आपको बता दूं  कि रिजर्व बैंक ने जिन 11 कंपनियों को पेमेंट्स बैंक के लाइसेंस दिये थे, उसमें से आदित्य बिड़ला आइडिया भी एक थी। 

Aditya Birla Idea Payments Bank Limited has commenced operations as a payments bank with effect from February 22, 2018. The Reserve Bank has issued a licence to the bank under Section 22 (1) of the Banking Regulation Act, 1949 to carry on the business of payments bank in India.
Aditya Birla Nuvo Limited, Mumbai was one of the 11 applicants which were issued in-principle approval for setting up a payments bank, as announced in the press release on August 19, 2015.

फाइनेंशियल एन्क्लूजन यानी आमलोगों तक बैंकिंग सेवाओं को पहुंचाने के इरादे से रिजर्व बैंक ने पेमेंट बैंक की शुरुआत की थी। पेमेंट बैंक के जरिये लोग आम बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। हालांकि, पेमेंट बैंक को कर्ज देने की अनुमति नहीं है। पेमेंट बैंक में ग्राहकों को एक लाख रुपए तक ही डिपॉजिट करने की अनुमति है। पेमेंट बैंक से क्रेडिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं का आप लाभ ले सकते हैं लेकिन क्रेडिट कार्ड नहीं मिलेगा। पेमेंट बैंक दूसरी वित्तीय कंपनियों के प्रोडक्ट को बेच सकते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं