कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग ने 2017-18 के लिए मुख्य फसलों के उत्पादन के दूसरे अग्रिम अनुमान जारी किए
-2017-18 में देश में रिकॉर्ड खाद्यान्न उत्पादन हुआ है
-कुल खाद्यान्न उत्पादन अनुमान 277.49 मिलियन टन के रिकॉर्ड स्तर पर
-कुल दाल उत्पादन रिकॉर्ड 23.95 मिलियन टन होने का अनुमान
-कुल तिलहन उत्पादन 29.88 मिलियन टन होने का अनुमान
-गन्ना उत्पादन का अनुमान उल्लेखनीय वृद्धि के साथ 353.23 मिलियन टन के स्तर पर पहुंचा
कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा 2017-18 के लिए मुख्य फसलों के उत्पादन के दूसरे अग्रिम अनुमानों को 27 फरवरी, 2018 को जारी किया गया है। विभिन्न फसलों के उत्पादन का मूल्यांकन राज्यों से प्राप्त प्रतिपुष्टियों तथा इसकी वैधता अन्य स्रोतों से उपलब्ध सूचना पर आधारित है। वर्ष 2003-04 से आगे के वर्षों के तुलनात्मक अनुमानों की तुलना में 2017-18 के दूसरे अग्रिम अनुमानों के अनुसार विभिन्न फसलों के अनुमानित उत्पादन का ब्यौरा संलग्न है।
- दूसरे अग्रिम अनुमानों के अनुसार, 2017-18 के दौरान मुख्य फसलों के अनुमानित उत्पादन का ब्यौरा इस प्रकार है:
- खाद्यान्न-49 मिलियन टन (रिकॉर्ड)
- चावल- 111.01 मिलियन टन (रिकॉर्ड)
- गेहूं- 97.11 मिलियन टन
- मोटे अनाज – 45.42 मिलियन टन (रिकॉर्ड)
- मक्का – 27.14 मिलियन टन (रिकॉर्ड)
- दलहन – 23.95 मिलियन टन (रिकॉर्ड)
- चना – 11.10 मिलियन टन (रिकॉर्ड)
- तूर- 4.02 मिलियन टन
- उड़द- 3.23 मिलियन टन (रिकॉर्ड)
- तिलहन – 29.88 मिलियन टन
- सोयाबीन- 11.39 मिलियन टन
- मूंगफली- 8.22 मिलियन टन
- अरंडी बीज – 1.50 मिलियन टन
- कपास – 33.92 मिलियन गांठें (प्रति 170 किलोग्राम की)
- गन्ना–23 मिलियन टन
- मानसून 2017 के दौरान लगभग सामान्य वर्षा एवं सरकार द्वारा की गई विभिन्न नीतिगत पहलों के परिणामस्वरूप मौजूदा वर्ष में देश में रिकॉर्ड खाद्यान्न उत्पादन हुआ है। 2017-18 के लिए दूसरे अग्रिम अनुमानों के अनुसार देश में कुल खाद्यान्न उत्पादन 277.49 मिलियन टन तक अनुमानित है जो 2016-17 के दौरान विगत 275.11 मिलियन टन के रिकॉर्ड खाद्यान्न उत्पादन की तुलना में 2.37 मिलियन टन अधिक है। मौजूदा वर्ष का उत्पादन भी विगत पांच वर्षों (2012-13 से 2016-17) के औसत खाद्यान्न उत्पादन की तुलना में 17.31 मिलियन टन अधिक है।
- 2017-18 के दौरान चावल का कुल उत्पादन रिकॉर्ड 111.01 मिलियन टन अनुमानित है। चावल का उत्पादन 2016-17 के दौरान प्राप्त विगत 109.70 मिलियन टन के उत्पादन की तुलना में 1.31 मिलियन टन अधिक है। यह पांच वर्षों के 106.29 मिलियन टन के औसत उत्पादन की तुलना में भी 4.71 मिलियन टन अधिक है।
- गेहूं का उत्पादन 97.11 मिलियन टन अनुमानित है जो 2016-17 के दौरान प्राप्त विगत 98.51 मिलियन टन के रिकॉर्ड गेहूं उत्पादन की तुलना में 1.40 मिलियन टन कम है। तथापि, 2017-18 के दौरान गेहूं का उत्पादन इसके औसत गेहूं उत्पादन की तुलना में 3.77 मिलियन टन अधिक है।
- मोटे अनाजों का उत्पादन 45.42 मिलियन टन अनुमानित है जो औसत उत्पादन की तुलना में 3.72 मिलियन टन अधिक है। इसके अलावा, यह 2016-17 के दौरान प्राप्त 43.77 मिलियन टन के विगत उत्पादन की तुलना में 1.65 मिलियन टन अधिक है।
- 2017-18 के दौरान दलहनों का कुल उत्पादन रिकॉर्ड 23.95 मिलियन टन तक अनुमानित है जो विगत वर्ष के दौरान प्राप्त 23.13 मिलियन टन के उत्पादन की तुलना में 0.82 मिलियन टन अधिक है। इसके अतिरिक्त, 2017-18 के दौरान दलहनों का उत्पादन पांच वर्षों के औसत उत्पादन की तुलना में 5.10 मिलियन टन अधिक है।
- 2017-18 के दौरान तिलहनों का कुल उत्पादन 29.88 मिलियन टन अनुमानित है जो 2016-17 के दौरान प्राप्त 31.28 मिलियन टन के उत्पादन की तुलना में 1.39 मिलियन टन कम है। तथापि, 2017-18 के दौरान तिलहनों का उत्पादन इनके औसत उत्पादन की तुलना में मामूली रूप से 0.34 मिलियन टन अधिक है।
- 2017-18 के दौरान गन्ने का उत्पादन 353.23 मिलियन टन अनुमानित है जो 2016-17 की तुलना में महत्वपूर्ण रूप से 47.16 मिलियन टन अधिक है। गन्ना उत्पादन पांच वर्षों के 342.04 मिलियन टन के औसत उत्पादन की तुलना में भी 11.19 मिलियन टन अधिक है।
- कपास का उत्पादन 33.92 मिलियन गांठें (प्रति 170 किलोग्राम की) अनुमानित है जो विगत वर्ष के 32.58 मिलियन गांठों के उत्पादन की तुलना में अधिक है। इसके अलावा, यह पांच वर्षों के 33.50 मिलियन गांठों के औसत उत्पादन की तुलना में भी 0.41 मिलियन गांठें अधिक है।
- पटसन एवं मेस्टा का उत्पादन 10.51 मिलियन गांठ (प्रति 180 किलोग्राम की) अनुमानित है जो 2016-17 के दौरान प्राप्त उत्पादन की तुलना में कम है
- (Source-pib.nic.in)
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं!
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
म्युचुअल फंड के बदल गए नियम, बदलाव से निवेशकों को फायदा या नुकसान, जानें विस्तार से
((फाइनेंशियल प्लानिंग (वित्तीय योजना) क्या है और क्यों जरूरी है?
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें?
(बच्चों को फाइनेंशियल एजुकेशन क्यों देना चाहिए पर हिन्दी किताब- बेटा हमारा दौलतमंद बनेगा)
((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें
(ब्लॉग एक, फायदे अनेक
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
म्युचुअल फंड के बदल गए नियम, बदलाव से निवेशकों को फायदा या नुकसान, जानें विस्तार से
((फाइनेंशियल प्लानिंग (वित्तीय योजना) क्या है और क्यों जरूरी है?
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें?
((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें
(ब्लॉग एक, फायदे अनेक
Plz Follow Me on:
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes
कोई टिप्पणी नहीं