SBI के ग्राहकों की बल्ले-बल्ले, एकमुश्त बड़ी जमाराशि (बल्क डिपॉजिट) पर ब्याज दरें बढ़ीं

बैंक एफडी पर कम होते ब्याज से मायूस होने वाले लोगों को देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ने दो महीने से भी कम समय में दूसरी बार मुस्कराने का मौका दिया है। बैंक ने थोक जमा या घरेलू बड़ी जमाराशियों या एकमुश्त बड़ी जमाराशि (बल्क डिपॉजिट) पर ब्याज दरों में 0.5-1.40 प्रतिशत सालाना का इजाफा कर दिया है। नई दरें तुरंत प्रभाव से लागू हो गईं। 
थोक जमा 1 करोड़ रुपये या उससे ऊपर की रकम को कहते हैं यानी स्टेट बैंक की नई दरें एक करोड़ रुपए या उससे अधिक के लिए  है। वहीं खुदरा सावधि जमा जो 1 करोड़ रुपये से कम की रकम होती है, उसकी जमा ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 
स्टेट बैंक की नई बल्क डिपॉजिट जमा ब्याज दरों की बात करें तो अल्पावधि जमा (46-179 दिनों और 180-210 दिनों के लिए) नई दर 4.85 प्रतिशत से बढ़कर 6.25 प्रतिशत होगी। वहीं दो से 10 साल के बीच परिपक्व होनेवाली जमाओं के लिए नई दर 6 प्रतिशत है, जो पहले 5.25 प्रतिशत थी। एक वर्ष से 455 दिन तक की जमा पर बैंक ने ब्याज दर को बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया है जो पहले 5.25 प्रतिशत थी। आपको बता दूं कि देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने दो माह से भी कम समय में दूसरी बार एकमुश्त बड़ी जमाराशि पर ब्याज दर बढ़ा दी है। बैंक ने नवंबर 2017 में बड़ी जमा राशियों पर ब्याज दरों में एक प्रतिशत (100 आधार अंक) की बढ़ोतरी की थी। 

एसबीआई के अलावा सार्वजनिक क्षेत्र के अन्य बैंकों पंजाब नैशनल बैंक और बैंंक आफ बड़ौदा ने भी बड़ी जमा राशियों पर ब्याज दरों में जनवरी की शुरुआत में बढ़ोतरी की थी। रेटिंग एजेंसी इक्रा ने कहा है कि बैंक कम अवधि में जमा दरें बढ़ा सकते हैं क्योंकि पिछली तिमाही में बढ़े हुए कर्ज वितरण की वजह से जमा कम हो गया है, जिसकी वजह से बैंकिंग व्यवस्था में कर्ज जमा अनुपात पर दबाव बढ़ा है। 

फिक्स्ड डिपॉजिट-पर्सनल लोन ईएमआई-होम लोन ईएमआई-रिटायरमेंट फंड-रेट ऑफ रिटर्न कैलकुलेटर

(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes 

कोई टिप्पणी नहीं