बैक FD पर कम होते ब्याज के दौर में सुरक्षित और ज्यादा रिटर्न के मौके

कम आमदनी और ज्यादा रिस्क नहीं लेने वालों के लिए अच्छा-खासा रिटर्न पाने का बेहतर और सुरक्षित जरिया माना जाता है बैंक एफडी (फिक्स्ड डिपॉजिट), लेकिन पिछले कुछ सालों से बैंक एफडी पर ब्याज लगातार कम होता जा रहा है। ऐसे में बैंक एफडी में पैसा लगाने वालों को लिए सुरक्षित और अच्छा-खासा रिटर्न देने वाले विकल्प लगातार कम होते जा रहे हैं।

ऐसे में जो लोग रिस्क लेकर ज्यादा रिटर्न पाना चाहते हैं वो तो शेयर बाजार, म्युचुअल फंड्स से पैसे कमा ले रहे हैं, लेकिन जो लोग इन रिस्की निवेश साधनों के बारे में नहीं जानते हैं लेकिन  बैंक एफडी पर लगातार कम हो रहे ब्याज से मायूस हैं उनके लिए क्या विकल्प हैं? तो, ऐसे लोगों के लिए हम कुछ विकल्प सुझा रहे हैं, जिनमें पैसा लगाने पर आपका पैसा तो एकदम सुरक्षित रहेगा और साथ ही बैंक एफडी से रिटर्न भी ज्यादा मिलेगा। आइए, ऐसे ही निवेश साधनों के बारे में बारी-बारी से बात करते हैं...

1). प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई): Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY) 
-ब्याज- 8% (पेंशन रेट)
-परिपक्वता अवधि  (मैच्योरिटी पीरियड): 10 साल
-निवेश की आयु: 60 साल से अधिक
-निवेश की रकम: प्रति परिवार ₹7.5 लाख
-अधिकतम पेंशन- ₹ 5,000 प्रति महीना
-टैक्स छूट की व्यवस्था: इनकम टैक्स कानून
80C के तहत छूट नहीं; पेंशन पर भी टैक्स लगेगा
-नियमित आमदनी चाहने वाले कम टैक्स स्लैब
वाले सीनियर सिटीजन को फायदा
पेंशन योजना प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) की खास बातें

2) 7.75% बचत (कर योग्य) बॉन्ड : Savings (Taxable) Bonds 2018 (RBI Bonds) 

-ब्याज: 7.75%
-परिपक्वता अवधि (मैच्योरिटी पीरियड): 7 years
-उम्र: कोई सीमा नहीं
-निवेश रकम: कोई सीमा नहीं
-टैक्स छूट प्रावधान: इनकम टैक्स कानून 80 C
के तहत टैक्स छूट नहीं; ब्याज पर भी टैक्स
-नियमित आमदनी चाहने वाले कम टैक्स स्लैब
वालों को फायदा

3) वरिष्ठ नागरिक बचत योजना: Senior Citizens' Savings Scheme (SCSS) 
-ब्याज: 8.3%
-परिपक्वता अवधि (मैच्योरिटी पीरियड): 5 साल, और
3 साल बढ़ा सकते हैं
-उम्र : 60 साल (समय से पहले रिटायर होने वालों के लिए 55 साल)
-निवेश रकम: ₹ 15 लाख या रिटायरमेंट बेनिफिट के तौर
पर मिले पैसों में से जो भी कम हो
-टैक्स छूट प्रावधान: इनकम टैक्स कानून 80 C के
तहत टैक्स छूट, ब्याज पर टैक्स लगेगा
-नियमित आमदनी चाहने वाले कम टैक्स स्लैब
वाले सीनियर सिटीजन को फायदा

(वरिष्ठ नागरिक बचत खाता (SCSS):रिटायर्ड लोगों के लिए निवेश और रिटर्न का बढ़िया जरिया
(डाकघर मासिक आय खाता योजना: मात्र ₹ 1500 रु. जमा करें, हर महीने ब्याज पाएं; Post Office MonthlyIncome Account Scheme
((PPF, KVP, SCSS, SSY समेत छोटी बचत योजनाओं के बारे में बड़ी खबर, जनवरी-मार्च (Q4) में मिलेगा कम ब्याज

4) सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana - SSY)
-ब्याज: 8.1%
-बेटी की उम्र 14 साल होने तक निवेश किया जा सकता है और उसकी
उम्र 21 साल होने तक मैच्योरिटी पीरियड
-उम्र: बेटी की उम्र 10 साल या उससे कम होने पर निवेश शुरू कर सकते हैं
-निवेश की रकम: ₹1.5 लाख प्रति साल
-टैक्स छूट प्रावधान : इनकम टैक्स कानून 80 C के
तहत टैक्स छूट मौजूदा; ब्याज पर भी टैक्स नहीं
-अपनी बेटियों के लिए बिना किसी जोखिम के
लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन करने वालों को फायदा
((सुकन्या समृद्धि योजना (SSY):टैक्स बचाएं, बेटी की पढ़ाई-शादी के खर्च से मुक्ति पाएं, जानिए कैसे खाता खुलवाएं ; Sukanya Samridhi Yojna (SSY)


5) लोक या सार्वजनिक भविष्य निधि: Public Provident Fund (PPF) 
-ब्याज: 7.6%
-मैच्योरिटी पीरियड: 15 साल; 5-5 साल और बढ़ा सकते हैं
-उम्र: कोई बंधन नहीं
-निवेश रकम : अधिकतम ₹1.5 लाख प्रति साल
-टैक्स छूट प्रावधान: इनकम टैक्स कानून 80C के तहत
टैक्स छूट मौजूद; ब्याज पर टैक्स नहीं लगेगा
-बिना किसी जोखिम के लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन करने वालों को फायदा
((PPF अकाउंट के 5 जबर्दस्त फायदे जानकर आप चौंक जाएंगे.....


कोई टिप्पणी नहीं