आप से अगर पूछा जाए कि बेहतर रिटायरमेंट प्लान के लिए अभी से आप क्या कर रहे हैं और क्या आपको उम्मीद है कि आरामदायक रिटायरमेंट के लिए आप जरूरी पैसा इकट्ठा करने में कामयाब हो जाएंगे, तो आप क्या कहेंगे? यही सवाल Aegon Retirement Readiness Survey, 2017 में कई कामकाजी भारतीयों से पूछा गया था, खासकर शहरों में रहने वाले मध्यम और उच्च आय वालों से (सर्वे में आम लोग शामिल नहीं थे), तो उनमें आधे से ज्यादा करीब 57 प्रतिशत ने माना था कि वो आरामदायक रिटायरमेंट के लिए जरूरी पैसा इकट्ठा करने में कामयाब हो जाएंगे। 2014 में ऐसा मानने वाले भारतीयों की संख्या महज 37 प्रतिशत थी।
Aegon Retirement Readiness Survey, 2017 के तहत भारत, अमेरिका, चीन, ब्राजील, स्पेन, यूके, जापान समेत 15 देशों के कामकाजी लोगों से भी उसी तरह के सवाल पूछे गए थे, जिसमें बेहतर रिटायरमेंट प्लान को लेकर भारतीय सबसे ज्यादा भरोसेमंद दिखे।
Aegon Retirement Readiness Survey, 2017 के तहत छह पैमाने पर इंडेक्स तैयार किया गया था। ये पैमाने थे- personal responsibility (व्यक्तिगत जिम्मेदारी), awareness (जागरूकता), financial understanding वित्तीय समझ), superannuation planning (मासिक पेंशन प्लान या सेवानिवृत्ति की योजना), financial preparedness (वित्तीय तैयारी) और Income replacement (आमदनी में बदलाव)
>इन छह पैमाने पर तैयार किये गए इंडेक्स में भारत सबसे ऊपर था-
भारत - 7.6
अमेरिका-6.9
ब्राजील- 6.4
चीन - 6.3
यूके- 6.2
जापान-5.1
स्पेन- 4.7
रिटायरमेंट प्लान के लिए पैसा कैसा जुटाएंगे, इस सवाल पर भारतीयों का जवाब सभी देशों के कामकाजी लोगों से अलग और दिलचस्प था। जितने भारतीयों ने इस सर्वे में भाग लिया था उनमें से 43 प्रतिशत ने कहा कि अपनी बचत और अपने निवेश से रिटायरमेंट फंड बनाएंगे, जबकि ग्लोबल स्तर पर ऐसा मानने वालों का औसत महज 30 प्रतिशत रहा। साथ ही उन्होंने अपने रिटायरमेंट फंड के लिए सरकार और अपने नियोक्ता पर ज्यादा भरोसा जताया।
सर्वे में भाग लेने वाले 60 प्रतिशत भारतीय आदतन बचत करने वाले निकले, उनमें से 25 प्रतिशत ने कहा कि अपने बचाए हुए पैसों से अपना रिटायरमेंट फंड बनाएंगे। केवल 16 प्रतिशत भारतीयों ने माना कि वो थोड़ा भी बचत नहीं करते। इसके विपरीत ग्लोबल स्तर पर केवल 37 प्रतिशत ही बचत करते हैं जो कि भारतीयों के मुकाबले आधा से थोड़ा ही ज्यादा है।
ज्यादातर भारतीयों के 60 साल की उम्र में रिटायर होने की उम्मीद है। जिनका स्वास्थ्य अच्छा है उन्हें रिटायरमेंट के बाद और 15 साल, जबकि जिनका स्वास्थ्य बहुत बढ़िया है उनको रिटायरमेंट के बाद और 20 साल जीने की उम्मीद है।
((सुरक्षित रिटायरमेंट: आज की तैयारी, कल की बेफिक्र जिंदगी
((60 साल की उम्र में करोड़पति बनने के लिए क्या करें
((What Is NPS एनपीएस क्या है
((रिटायरमेंट के लिए आप बचत करते हैं या नहीं?
((What Is EPF&PPF ईपीएफ और पीपीएफ क्या है
((फाइनेंस का फंडा: भाग-14, PFRDA का क्या काम है
((रिटायरमेंट फंड बनाएं, म्युचुअल फंड की मदद से
((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें
Plz Follow Me on:
((पहला शेयर खरीदने से पहले, 4 काम जरूर कर लें. Stock Marker:What to do before Investment
((फाइनेंशियल फ्रीडम (आर्थिक आजादी)-कैसे हासिल करें; Economic or Financial Freedom-How to enjoy
कोई टिप्पणी नहीं