कम बचत करने वालों, सीनियर सिटीजन या फिर शेयर बाजार और म्युचुअल फंड जैसे निवेश साधनों में पैसा नहीं लगाने वालों को लगातार झटके मिल रहे हैं। आम आदमी और बुजुर्गों के लिए अपनी बचत पर सुरक्षित और ठीकठाक ब्याज देने वाले बैंक अब एफडी लगातार ब्याज घटा रहे हैं, सरकार भी पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना, किसान विकास पत्र, डाकघर आरडी, डाकघर एफडी, सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम जैसी सुरक्षित मानी जाने वाली छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज में कमी कर रही है। जनवरी-मार्च 2018 तिमाही के लिए इन छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबले 0.20 प्रतिशत कम है।
((PPF, KVP, SCSS, SSY समेत छोटी बचत योजनाओं के बारे में बड़ी खबर, जनवरी-मार्च (Q4) में मिलेगा कम ब्याज
जमा ब्याज दर (%) : जनवरी-मार्च तिमाही (Q4)2017-18 के लिए:
> छोटी बचत स्कीम पहले ब्याज दर नई ब्याज दर
(1 अक्टूबर-31 दिसंबर (1 जनवरी -31 मार्च
2017 तक) 2018 तक)
-बचत जमा 4 4 (सालाना)
-----------------------------------------------------------------------------------------
-1 साल की सावधि जमा 6.8 6.6 (तिमाही)
-----------------------------------------------------------------------------------------
-2 साल की सावधि जमा 6.9 6.7 (तिमाही)
------------------------------------------------------------------------------------------
-3 साल की सावधि जमा 7.1 6.9 (तिमाही)
--------------------------------------------------------------------------------------------
-5 साल की सावधि जमा 7.6 7.4 (तिमाही)
---------------------------------------------------------------------------------------------
-5 साल की रेकरिंग जमा 7.1 6.9 (तिमाही)
---------------------------------------------------------------------------------------------
-5 साल की वरिष्ठ नागरिक बचत योजना 8.3 8.3 (मासिक और भुगतान)
-----------------------------------------------------------------------------------------------
-5 साल की मंथली इनकम अकाउंट स्कीम 7.5 7.3 (मासिक और भुगतान)
-------------------------------------------------------------------------------------------------
-5 साल की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट 7.8 7.6 (सालाना)
-------------------------------------------------------------------------------------------------
-पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( PPF) 7.8 7.6 (सालाना)
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-किसान विकास पत्र 7.5 (115 महीने में मैच्योर) 7.3 (सालाना और 118 महीने में मैच्योर)
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
-सुकन्या समृद्धि अकाउंट स्कीम 8.3 8.1 (सालाना)
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------
>RBI की वेबसाइट्स से (2 जनवरी 2018)
-आधार दर : 8.85% - 9.45%
-एमसीएलआर (ओवरनाइट) : 7.65% - 8.05%
-बचत जमा दर : 3.50% - 4.00%
-सावधि जमा दर > 1 वर्ष : 6.00% - 6.75%
-सरकारी प्रतिभूति बाजार
-6.79% सरकारी प्रतिभूति 2027 : 7.3367%
-91 दिवसीय खज़ाना बिल : 6.1908%*
-182 दिवसीय खज़ाना बिल : 6.3305%
-364 दिवसीय खज़ाना बिल : 6.4232%
* अंतिम नीलामी में कट-ऑफ
सरकार ने अब अपनी बचत पर सुरक्षित और ठीकठाक ब्याज पाने वाले लोगों को एक और झटका दिया है। 2 जनवरी, 2018 से मोदी सरकार ने 8 प्रतिशत ब्याज देने वाले सेविंग बांड को बंद करने का ऐलान किया है।
आपको बता दूं कि 8% सरकारी बचत :करयोग्य: बांड, 2003 को सरकार ने वर्ष 2003 में लॉन्च की थी। इस पर आठ प्रतिशत ब्याज का प्रावधान है। खुदरा निवेशकों को निवेश के लिए आकर्षित करने के लिए यह बांड लाया गया था। यह बांड 21 अप्रैल, 2003 को खुला था। इसकी निश्चित परिपक्वता अवधि छह साल की थी। इसमें निवेश की कोई ऊपरी सीमा तय नहीं थी। वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा कि 8% जीओआई बच :करयोग्य: बांड, 2003 का सबस्क्रिप्शन 2 जनवरी, 2018 से बंद हो रहा है।
ये बांड उच्च ब्याज दर के कारण छोटी और फिक्स्ड डिपॉजिट की तुलना में काफी लोकप्रिय हैं। इन बांड्स की अवधि 6 साल होती है तथा न्यूनतम निवेश 1,000 रुपए का किया जा सकता है, जबकि अधिकतम निवेश की सीमा नहीं है। इसमें छमाही आधार पर ब्याज प्राप्त करने का विकल्प है और ये केवल फिजिकल फार्म में ही
उपलब्ध हैं तथा किसी स्टॉक एक्सचेंज पर ये सूचीबद्ध नहीं है तथा इनका कारोबार नहीं किया जा सकता है।इन बांड्स पर मिलने वाले ब्याज पर मामूली कर लगता है। इसलिए ये बांड्स वरिष्ठ नागरिकों और पेंशन पर निर्भर लोगों के बीच तय आय के कारण काफी लोकप्रिय थे।
सवाल है कि अब ज्यादा ब्याज या रिटर्न के लिए आम लोगों, सीनियर सिटीजन या दूसरे लोगों को क्या करना चाहिए। क्या उनकी बचत पर जितना मिल रहा है उतने में संतोष करके चुपचाप बैठ जाना चाहिए या फिर कुछ रास्ता तलाशना चाहिए। अगर कोई ज्यादा रिटर्न चाहे तो उनके लिए शेयर बाजार या म्युचुअल फंड जैसे रिस्की निवेश साधन एक महत्वपूर्ण विकल्प है। लेकिन उन साधनों में पैसे लगाने से पहले उनको उन साधनों के बारे में विस्तार से जानकारी लेना जरूरी है। बिना उनकी जानकारी वहां पैसे ना लगाएं तो ही बेहतर है।
((ओ हिन्दुस्तान के इन्वेस्टर्स, ओ हिन्दुस्तान के सेवर्स(शेयर बाजार पर beyourmoneymanager के लेख
((कितना हो रिटायरमेंट फंड,पढ़िए beyourmoneymanager पर
(इंश्योरेंस के बारे में beyourmoneymanager पर जानकारी
(म्युचुअल फंड के बारे में beyourmoneymanager पर जानकारी
((बचत, निवेश संबंधी beyourmoneymanager के लेख
((फाइनेंशियल प्लानिंग से संबंधित beyourmoneymanager के लेख
बचत और निवेश पर खास लेख:
((अलग-अलग इन्वेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (निवेश साधन) क्या होते हैं ?
((बैंक FD, सेविंग्स डिपॉजिट से बेहतर क्यों है लिक्विड फंड
((क्या करें महिलाएं, अगर निवेश और फाइनेंस की बेसिक जानकारी ना हो ?
((महिलाओं को क्यों सीखना चाहिए निवेश और फाइनेंस की बेसिक्स
((फर्जी निवेश स्कीम में नहीं फंसेंगे, अगर ये फॉर्मूला अपनाएंगे
आपका पैसा दोगुना, तिगुना, चार गुना कब होगा, ये फॉर्मूला बताएगा...
((क्या है निवेश का '100-उम्र' फॉर्मूला?
((शेयर बाजार और डेट (FD, बॉण्ड) में कितना-कितना पैसा लगाएं
((निवेश को नुकसान से बचाना है तो 5 गलतियों से बचें
((बचत करूं या करूं निवेश, कौन देगा ज्यादा फाइनेंशियल कॉन्फिडेंस
((60 साल की उम्र में करोड़पति बनने के लिए क्या करें
((आपका पैसा कब होगा दुगुना, जानें इस फॉर्मूला से
72 का नियम याद रखें, आपको बनाएगा मालामाल
((डिपॉजिट्स पर ब्याज घटे, अब कहां हैं ज्यादा कमाई के सुरक्षित मौक; भाग-1
((डिपॉजिट्स पर ब्याज घटे, अब कहां हैं ज्यादा कमाई के सुरक्षित मौक; भाग-2
((आपने KYC डीटेल्स अपडेट किया या नहीं...
((ऐसे E-mails/SMSs/Calls से बचेंगे, तो नहीं पछताएंगे
((लोन पर घर, जेब खाली, डिफॉल्टर होने से कैसे बचेंगे ?
((खतरे में आपका बटुआ, कैसे बचायेंगे ?
((क्या होम लोन ट्रांसफर करने का सही वक्त है...
((अब बैंक कर्ज सस्ता करने में मनमानी नहीं कर सकेंगे !
((कहीं आपका भी पैसा PF,LIC में तो बेकार नहीं पड़ा है
((आपके पैसे पर पहला हक आपका होना चाहिए
((बड़े फायदे हैं छोटी बचत के
((छोटी बचत, बड़े फायदे
((ट्रेजरी बिल्स (टी-बिल्स) क्या है
((सर्टिफेकेट ऑफ डिपॉजिट्स के बारे में जानें
((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें
(ब्लॉग एक, फायदे अनेक
Plz Follow Me on:
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes
कोई टिप्पणी नहीं