अक्‍तूबर में थोक महंगाई दर @3.59%, 6 महीने में सबसे ज्यादा

अक्‍तूबर, 2017 के लिए थोक मूल्‍य सूचकांक (आधार वर्ष : 2011-12 = 100)
अक्‍तूबर, 2017 के दौरान ‘सभी जिंसों’ के लिए आधि‍कारिक थोक मूल्‍य सूचकांक (आधार वर्ष : 2011-12=100) इससे पिछले महीने के 114.3 अंक (अनंतिम) से 1.0 प्रतिशत बढ़कर 115.5 अंक (अनंतिम) हो गया।
मुद्रास्‍फीति 
मासिक थोक मूल्‍य सूचकांक (डब्‍ल्‍यूपीआई) पर आधारित मुद्रास्‍फीति की वार्षिक दर अक्‍तूबर, 2017 के दौरान (अक्‍तूबर, 2016 की तुलना में) 3.59 प्रतिशत (अनंतिम) रही, जबकि इससे पिछले महीने यह 2.60 प्रतिशत (अनंतिम) थी। पिछले वर्ष के इसी महीने में यह 1.27  प्रतिशत रही थी। वित्‍त वर्ष में अब तक क्रमिक वृद्धि के साथ मुद्रास्‍फीति दर 2.03 प्रतिशत आंकी गई है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में क्रमिक वृद्धि के साथ मुद्रास्‍फीति दर 3.53 प्रतिशत थी।
विभिन्‍न जिंस समूहों के सूचकांक में उतार-चढ़ाव कुछ इस प्रकार रहे :-
प्राथमिक वस्तुएं (भारांक 22.62 प्रतिशत) 
इस प्रमुख समूह का सूचकांक पिछले महीने के 133.4 अंक (अनंतिम) से 2 प्रतिशत बढ़कर 130.8 अंक (अनंतिम) हो गया। महीने के दौरान जिन समूहों और वस्‍तुओं के सूचकांक में उतार-चढ़ाव देखे गए, वे इस प्रकार हैं :
‘खाद्य उत्‍पाद’ समूह का सूचकांक पिछले महीने के 144.8 अंक (अनंतिम) से 2.2 प्रतिशत बढ़कर 148.0 अंक (अनंतिम) हो गया। ऐसा फल एवं सब्जियों (9%), चाय (5%), पोल्ट्री चिकन (3%), अंडे (2%) और चटनी व मसाले, जौ तथा धान (प्रत्‍येक 1%) के दाम बढ़ने के कारण संभव हुआ। हालांकि पान के पत्ते (9%),  रागी (7%), चना और बाजरा (प्रत्‍येक 5%), अरहर (4 %), मसूर और  ज्वार (प्रत्येक 3%),  सूअर का मांस (2%) और  मूंग, उड़द, राजमा, मक्का एवं कॉफी   (प्रत्येक 1%) के दाम घट गए।
 ‘गैर-खाद्य पदार्थ’ समूह का सूचकांक पिछले महीने के 120.3 अंक (अनंतिम) से 0.9 प्रतिशत घटकर 119.2 अंक (अनंतिम) रह गया। ऐसा कच्चा कपास (5%), चारा, मेस्‍ता, बिनौले (प्रत्येक 3%),  कच्चे रबर, कुसुम (कार्डी बीज) और अरंडी के बीज (प्रत्येक 2%),  हाइड्स (कच्‍चा), कच्‍चा जूट, तिल के बीज, ग्‍वार बीज, मूंगफली के बीज (प्रत्‍येक 1%) के दाम घटने के कारण संभव हुआ। हालांकि पुष्‍पकृषि (8%), कच्चे ऊन और कच्‍चा सिल्‍क (प्रत्येक 2%) एवं सोयाबीन, सूरजमुखी, कोपरा (नारियल), नाइजर बीज तथा कॉयर फाइबर (प्रत्येक 1%) के दाम बढ़ गए।
 ‘खनिज’ समूह का सूचकांक पिछले महीने के 119.5 अंक (अनंतिम) से 1.1 प्रतिशत बढ़कर 120.1 अंक (अनंतिम) हो गया। ऐसा सिलीमेनाइट (14%), सीसा सांद्र (6%),  तांबा सांद्र और  जस्ता सांद्र (प्रत्‍येक 3%),  मैंगनीज अयस्क और बॉक्‍साइट (प्रत्‍येक 2%) एवं फॉस्‍फोराइट (1%) के दाम बढ़ने के कारण हुआ। वहीं, दूसरी ओर चूना पत्‍थर (5%) और क्रोमाइट (2%) की कीमतें घट गईं।
विभिन्‍न जिंसों के थोक मूल्‍य सूचकांक एवं महंगाई दर देखने के लिए यहां अनुलग्‍नक – 1 और 2 क्लिक करें
(Source: pib.nic.in)


(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
म्युचुअल फंड के बदल गए नियम, बदलाव से निवेशकों को फायदा या नुकसान, जानें विस्तार से  
((फाइनेंशियल प्लानिंग (वित्तीय योजना) क्या है और क्यों जरूरी है?
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री 
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें? 

((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें 

(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes 

कोई टिप्पणी नहीं