स्टेट बैंक ₹1 करोड़ या उससे ज्यादा की FD पर अब ज्यादा ब्याज देगा


देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ने अपने बल्क डिपॉजिट यानी ₹1 करोड़ या उससे ज्यादा की फिक्स्ड डिपॉजिट कराने वाले ग्राहकों को खुशखबरी दी। बैंक ने बल्क डिपॉजिट पर ब्याज दर एक प्रतिशत बढ़ा दी है। बैंक अब शॉर्ट टर्म यानी 46-179 दिनों की बल्क डिपॉजिट पर 4.85 प्रतिशत, जबकि एक से 10 साल की बल्क डिपॉजिट पर 5.25 प्रतिशत ब्याज देगा। 

बैंक ने ठीक एक साल के बाद बल्क डिपॉजिट पर ब्याज दर की समीक्षा करते हुए इसमें एक प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। बैंक ने पिछले साल ठीक नवंबर में नोटबंदी के दौरान डिपॉजिट बढ़ने से बल्क डिपॉजिट पर ब्याज दर में 1.90 प्रतिशत की कटौती कर दी थी। आपको बता  दें कि 2015-16 की सितंबर तिमाही से एफडी पर ब्याज दरों में कमी का सिलसिला शुरू हुआ था। लेकिन, अब जानकारों का कहना है कि एफडी पर ब्याज दरों में कमी का सिलसिला शायद थमने का अनुमान है। एसबीआई से साल में करीब ₹70,000 करोड़ बल्क डिपॉजिट निकाला जाता है। 
इस साल सितंबर तक स्टेट बैंक में ₹26,23,180 करोड़ जमा हुए हैं जो कि सालाना आधार पर पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 10.2 प्रतिशत है। हालांकि, इस दौरान बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट महज 3 प्रतिशत बढ़कर ₹13, 92,980  करोड़ ही हुई है। 

कोई टिप्पणी नहीं